अमेरिका ने ईरानी गृहमंत्री पर लगाया नया प्रतिबंध, 6000 से ज्यादा लोगों की मौत का ठहराया जिम्मेदार

America-Iran Conflict: अमेरिका ने ईरान पर अपने दबाव की नीति को और सख्त करते हुए शुक्रवार को ईरान के गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका ने उन्हें देशभर में हुए प्रदर्शनों को दबाने और 6000 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

US has imposed new sanctions on Iran interior minister
Image Source: ANI

America-Iran Conflict: अमेरिका ने ईरान पर अपने दबाव की नीति को और सख्त करते हुए शुक्रवार को ईरान के गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. अमेरिका ने उन्हें देशभर में हुए प्रदर्शनों को दबाने और 6000 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. यह कदम अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा ईरान के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाईयों के चलते लगाए गए नवीनतम प्रतिबंधों की कड़ी में आता है. ईरान में प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और लोगों की मौत ने वैश्विक स्तर पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

ईरानी गृह मंत्री पर आरोप

अमेरिका का आरोप है कि गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी ने ईरान के कानून प्रवर्तन बलों की देखरेख की, जो शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा में शामिल थे. इसके चलते हजारों नागरिकों की जान गई. मोमेनी के खिलाफ यह आरोप काफी गंभीर हैं, क्योंकि वह ईरान के सबसे उच्च पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों में से एक हैं. अमेरिका का कहना है कि ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों को "आतंकवादी" घोषित करके उन्हें सख्त दमन का शिकार बनाया.

यूरोपीय संघ भी अमेरिका के साथ, लगाए प्रतिबंध

यूरोपीय संघ ने भी अमेरिका के साथ मिलकर ईरान पर दबाव बढ़ाने के लिए अपने प्रतिबंध लगाए हैं. यूरोपीय संघ ने गुरुवार को मोमेनी समेत ईरान के न्यायिक अधिकारीयों और उच्च पदाधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए, जिन्हें वे शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के खिलाफ हिंसा में शामिल मानते हैं. यूरोपीय संघ का कहना है कि इन अधिकारियों ने न केवल प्रदर्शनकारियों की हिंसक ढंग से गिरफ्तारी की, बल्कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं और मानवाधिकार रक्षकों का भी दमन किया.

बाबक मंजा जंजानी पर भी अमेरिकी प्रतिबंध

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने ईरान के निवेशक बाबक मंजा जंजानी पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. जंजानी पर आरोप है कि उन्होंने ईरानी तेल आय को अरबों डॉलर में हड़प लिया. इसके साथ ही, जंजानी से जुड़े दो डिजिटल एसेट एक्सचेंजों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, जिन पर भारी मात्रा में धन का लेन-देन होता है. यह कदम ईरानी सरकार की काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों पर नजर रखने के प्रयासों का हिस्सा है.

रिवॉल्यूशनरी गार्ड आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध

यूरोपीय संघ ने ईरान की अर्धसैनिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने पर भी सहमति जताई है. यह कदम अधिकतर प्रतीकात्मक है, लेकिन इसके जरिए ईरान पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. रिवॉल्यूशनरी गार्ड, जो ईरान की सुरक्षा के प्रमुख अंग हैं, को वैश्विक स्तर पर खतरनाक और उग्रवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.

नवीनतम अमेरिकी प्रतिबंधों में और क्या शामिल है?

नवीनतम अमेरिकी प्रतिबंधों में ईरानी सुप्रीम काउंसिल फॉर नेशनल सिक्योरिटी के सचिव का नाम भी शामिल है. ट्रेजरी विभाग का आरोप है कि उन्होंने ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दिया था. इसके अलावा, 18 व्यक्तियों और कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं, जो ईरान के तेल की विदेशी बाजारों में बिक्री से मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे. ये सभी संस्थाएं प्रतिबंधित ईरानी वित्तीय संस्थानों के छाया बैंकिंग नेटवर्क का हिस्सा हैं. 

ये भी पढ़ें: भारत-वेनेजुएला संबंधों को नई ऊंचाइयों तक... पीएम मोदी ने कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज से की बात