UPSC Result 2024 Topper List: देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट आखिरकार घोषित कर दिया गया है. इस ऐलान का लाखों छात्रों को बेसब्री से इंतजार था. अब जब परिणाम सामने आ चुका है, तो हर किसी की नजर टॉपर्स की लिस्ट पर टिक गई है.
इस बार बाज़ी मारी है शक्ति दुबे ने, जिन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर सबको पीछे छोड़ दिया. वहीं, हर्षिता गोयल ने भी कमाल करते हुए ऑल इंडिया रैंक 2 के साथ महिला उम्मीदवारों में टॉप किया है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर टॉपर्स की पूरी सूची और रिजल्ट उपलब्ध है.
ये हैं टॉप 10 नए अधिकारियों की लिस्ट (Direct Link: UPSC Topper List)
अब आगे क्या?
फाइनल रिजल्ट घोषित होते ही अब चयनित उम्मीदवारों को उनकी रैंक, प्राथमिकता और उपलब्धता के आधार पर सेवाएं और कैडर आवंटित किए जाएंगे. IAS, IPS, IFS जैसी टॉप सेवाओं में चयनित उम्मीदवार जल्द ही ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगे.
मेहनत रंग लाई
इस साल की चयन प्रक्रिया भी बेहद सख्त और चुनौतीपूर्ण रही. प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड तक, हर चरण में उम्मीदवारों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. अब उनके सपनों को पंख लगने वाला है. इस सफलता को सेलिब्रेट करने के साथ-साथ अगर आप भी भविष्य में UPSC का सपना देखते हैं, तो यही वक्त है मोटिवेशन लेने का.
ये भी पढ़ेंः सऊदी अरब के आसमान में दिखा गजब नजारा, पीएम मोदी के विमान का F-15 जेट ने किया खास अंदाज में स्वागत