सऊदी अरब के आसमान में दिखा गजब नजारा, पीएम मोदी के विमान का F-15 जेट ने किया खास अंदाज में स्वागत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं. यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है, और जेद्दा की उनकी पहली यात्रा है.

    Saudi Arabia F15 jet welcomed PM Modi plane in a special way
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    जेद्दा (सऊदी अरब): एक खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सऊदी अरब के जेद्दा हवाई क्षेत्र में रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F15 विमानों ने सुरक्षा प्रदान की. प्रधानमंत्री मोदी के खाड़ी देश की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर जल्द ही जेद्दा पहुंचने की उम्मीद है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं. यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है, और जेद्दा की उनकी पहली यात्रा है.

    विदेश मंत्रालय ने किया ये पोस्ट

    विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं. यह प्रधानमंत्री की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22 से 23 अप्रैल तक सऊदी अरब की यात्रा पर हैं. 2014 से, प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब और खाड़ी देशों के साथ भारत के संबंधों की दिशा बदल दी है. 2016 और 2019 में पहले की यात्राओं के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की देश की तीसरी यात्रा होगी. यह खाड़ी क्षेत्र के किसी देश की उनकी 15वीं यात्रा भी है. 

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, "आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री, हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं. भारत सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है. साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है. हमने क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए साझा रुचि और प्रतिबद्धता व्यक्त की है." 

    ये भी पढ़ेंः 'मैं मर्यादा भूला, अपने गुस्से पर काम करूंगा', ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी के लिए अनुराग कश्यप ने मांगी माफी