नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. घना कोहरा, गिरता हुआ पारा और ठंडी हवाओं ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है. यही कारण है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार की सरकारों ने स्कूलों को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री स्तर पर जारी निर्देशों के बाद जिलाधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. यह निर्णय खासकर सुबह के समय 0 विजिबिलिटी और स्कूल बसों के संचालन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए लिया गया है.
15 जनवरी तक दिल्ली और हरियाणा में लंबी छुट्टियां
दिल्ली और हरियाणा में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है. दोनों राज्यों में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. इस दौरान दिल्ली और हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे, और इन राज्यों में सभी स्कूल 16 जनवरी से फिर से खुलेंगे. यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और उनका भला सोचते हुए लिया गया है.
राजस्थान में 12 दिन की छुट्टियां
राजस्थान में भी ठंड के असर को ध्यान में रखते हुए लंबी छुट्टियों का ऐलान किया गया है. यहां 25 दिसंबर 2025 से लेकर 5 जनवरी 2026 तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. इस फैसले से छात्रों को लगातार 12 दिन का अवकाश मिलेगा. जिलाधिकारियों ने भी कुछ क्षेत्रों में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं, जो स्कूलों की संचालन समय और छुट्टियों से जुड़े हैं.
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने खुद दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्य में ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की है. उनके आदेश के तहत, गाजियाबाद और बुलंदशहर जैसे जिलों में 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा लखनऊ और गोरखपुर में भी स्कूलों के बंद होने के आदेश दिए गए हैं. लखनऊ में 1 जनवरी तक और गोरखपुर में 31 दिसंबर तक कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई हैं.
बिहार में कोहरे के कारण स्कूलों का समय बदला
बिहार में भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण स्कूलों में बदलाव किया गया है. पटना में प्रशासन ने 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही, मुजफ्फरपुर और सहरसा में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए हैं. 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय सुबह 10:30 बजे के बाद कर दिया गया है, ताकि छात्रों को कड़ी ठंड से बचाया जा सके.
हिमाचल प्रदेश में समय में बदलाव
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में ठंड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलने का निर्णय लिया है. अब सभी स्कूल सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे. इस कदम से छोटे बच्चों को सुबह की ठंड से बचाया जा सकेगा. इसके अलावा, आंगनवाड़ी केंद्रों का समय भी सुबह 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: MRSAM मिसाइलें, Astra मार्क-2... रक्षा मंत्रालय ने 80 हजार करोड़ के खरीद और अपग्रेड प्रस्तावों को दी मंजूरी