UP Rojgar Mela: यूपी में नौकरी की बहार, जल्द होगी बंपर पदों पर भर्ती, सैलरी भी लाजवाब, एक क्लिक में जानें सभी डिटेल

    UP Rojgar Mela: अगर आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा हैं और लंबे समय से प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपके सुनहरे अवसर का समय आ गया है. जून 2025 आपके लिए एक नई शुरुआत लेकर आ रहा है.

    UP Rojgar Mela in Meerut 12 job fairs in june 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    UP Rojgar Mela: अगर आप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा हैं और लंबे समय से प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपके सुनहरे अवसर का समय आ गया है. जून 2025 आपके लिए एक नई शुरुआत लेकर आ रहा है. मेरठ सहित पूरे मंडल में इस महीने 12 से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों कंपनियां युवाओं को नौकरी देने के लिए पहुंचेंगी.

    मेरठ में लगेंगे दो बड़े मेले 

    क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार, मेरठ जनपद में दो बड़े रोजगार मेलों के साथ-साथ हर बुधवार को छोटे स्तर पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. इन मेलों में विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां जैसे पैकेजिंग, मार्केटिंग, बीमा, तकनीकी और गैर-तकनीकी भाग लेंगी और उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगी. खास बात यह है कि चयनित युवाओं को वहीं पर जॉइनिंग लेटर भी दिया जाएगा.

    सैलरी भी मिलेगी शानदार

    इन मेलों में भाग लेने वाले युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता और कौशल के अनुसार वेतन प्रस्तावित किया जाएगा. पदों के लिए वेतनमान 10,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक होगा. आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के युवा इन रोजगार मेलों में हिस्सा ले सकते हैं. आईटीआई, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है.

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है जरूरी

    रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं. पोर्टल पर लॉगिन कर, शैक्षिक योग्यता के अनुसार उपलब्ध कंपनियों का चयन कर आवेदन कर सकते हैं.

    बिना रजिस्ट्रेशन वाले भी ले सकेंगे भाग

    एक अच्छी खबर यह भी है कि जिन युवाओं का पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुआ है, वे भी रोजगार मेले में सीधे पहुंचकर भाग ले सकते हैं. इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी. इसके अलावा, युवाओं को करियर, ट्रेनिंग और स्वरोजगार के विभिन्न विकल्पों से भी परिचित कराया जाएगा.

    इन जनपदों में होंगे रोजगार मेले

    मेरठ मंडल के जिन जिलों में ये मेले आयोजित किए जाएंगे, उनमें मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा प्रमुख हैं. अगर आप भी इनमें से किसी जिले से हैं तो यह मौका हाथ से न जाने दें.

    ये भी पढ़ें: यूपी के किसानों की मौज, योगी सरकार लाई नई योजना, इन 16 जिलों के किया जाएगा ये खास काम