उत्तर प्रदेश के जालौन से रहस्यमयी ढंग से गायब हुई एक महिला की लाश 400 किलोमीटर दूर उत्तराखंड की भीमताल झील में अर्धनग्न हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है. यह मामला अब एक गहरी पहेली बन चुका है, जिस पर दो राज्यों की पुलिस मिलकर जांच कर रही है.
मृतका की पहचान 30 वर्षीय पुष्पा देवी के रूप में हुई है, जो जालौन जिले के डकोर थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं. 27 मई को पुष्पा अपने पति ऋषि तिवारी के साथ मायके गंगाधाम आई थीं. पति उसी दिन लौट गया, लेकिन पुष्पा ने उसी शाम बाजार जाने की बात कहकर घर छोड़ा और फिर कभी वापस नहीं लौटी.
भीमताल झील के पास एक अज्ञात महिला का शव
जब रातभर कोई खबर नहीं आई, तो अगले दिन पति दोबारा ससुराल पहुंचा और परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद परिवार ने रिश्तेदारी और आस-पास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन जब कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली, तो पुष्पा की गुमशुदगी दर्ज कराई गई.
रहस्य तब और गहरा गया जब 7 जून को उत्तराखंड के नैनीताल जिले की भीमताल झील के पास एक अज्ञात महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ. स्थानीय पुलिस ने शव की तस्वीरें अन्य जिलों में भेजीं. जब यह जानकारी जालौन पुलिस तक पहुंची, तो पुष्पा के परिजन वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त पुष्पा देवी के रूप में की गई.
अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुष्पा उत्तराखंड कैसे पहुंचीं? क्या वह स्वेच्छा से गई थीं, या उन्हें जबरन ले जाया गया? क्या यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है? पुलिस ने जांच के लिए पुष्पा का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गायब होने से पहले वह किन लोगों के संपर्क में थीं और उनका फोन किन लोकेशनों पर एक्टिव था.
दो राज्यों की पुलिस जुटी जांच में
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं. जालौन पुलिस पुष्पा की निजी जिंदगी, पारिवारिक रिश्तों और मोबाइल डेटा की छानबीन में लगी है, तो वहीं नैनीताल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच में जुटी है.
क्या आत्महत्या, प्रेम प्रसंग या साजिशन हत्या?
इस केस के तीन संभावित एंगल सामने आ रहे हैं – आत्महत्या, प्रेम संबंध और हत्या. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मौत के कारणों पर कुछ रोशनी डाल सकती है. पुष्पा दो बच्चों की मां थीं. उनका बड़ा बेटा सिद्धार्थ और छोटा बेटा कार्तिक अभी नाबालिग हैं. शादी को 11 साल हो चुके थे और परिवार वालों के मुताबिक घरेलू जीवन सामान्य था.
ये भी पढ़ेंः सिर्फ चड्डी पहनकर मैदान में उतरे टाइगर श्रॉफ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; देखिए VIDEO