सिर्फ चड्डी पहनकर मैदान में उतरे टाइगर श्रॉफ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; देखिए VIDEO

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में टाइगर श्रॉफ सिर्फ अंडरवियर और शूज पहनकर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.

    Tiger Shroff entered field wearing only underwear Watch VIDEO
    टाइगर श्रॉफ | Photo: Instagram

    मुंबई – बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस और स्टंट्स के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी अजीबोगरीब क्रिकेट स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में टाइगर श्रॉफ सिर्फ अंडरवियर और शूज पहनकर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.

    वीडियो में टाइगर बिना शर्ट और पैंट्स के हैं, और सिर्फ चड्ढी पहनकर मैदान में शॉट्स मारते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनके अलावा बाकी सभी लोग सामान्य कपड़ों में हैं, जिससे यह नज़ारा और भी असामान्य लग रहा है.

    टाइगर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – "कोई तकनीक नहीं, पर बहुत जान है!" हालांकि उनकी यह मस्ती सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आई. कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कुछ ने इसे 'ओवरएक्टिंग की हद' बता दिया.

    यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन

    एक यूजर ने लिखा – "भाई, जिम तक ठीक था... लेकिन अब क्रिकेट भी चड्ढी में?" दूसरे ने कमेंट किया – "सेल्फ एक्सपोजर के नए स्तर पर पहुंचे टाइगर."

    हालांकि, टाइगर के फैंस ने उन्हें सपोर्ट भी किया और इसे 'फन वीडियो' बताया. कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और कहा कि "कम से कम फिट तो हैं, दिखा ही दिया." जहां एक ओर कुछ लोगों को यह वीडियो मनोरंजक लगा, वहीं कईयों ने इसे 'सोशल मीडिया के लिए जानबूझकर की गई हरकत' करार दिया.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान छटपटा उठेगा, तेजस में 'अपराजेय' तकनीक लगाकर भारत को सौंपेगा इजरायल, युद्ध के मैदान में मचेगा कोहराम!