पहले पत्नी और दोनों बेटियों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद भी लगाई फांसी.. ये क्राइम स्टोरी पढ़कर कांप उठेगी रूह

    Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में एक युवक ने पहले अपनी दोनों बेटियों की हत्या की, फिर अपनी पत्नी की भी जान ले ली. इसके बाद युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

    unnao man kills wife and two daughters then hangs himself
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में एक युवक ने पहले अपनी दोनों बेटियों की हत्या की, फिर अपनी पत्नी की भी जान ले ली. इसके बाद युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

    क्या है पूरा मामला?

    साहबखेड़ा गांव में रहने वाला अमित यादव अपनी पत्नी गीता और दो बेटियों के साथ रहता था. रविवार को अमित अपनी पत्नी को उसके मायके से लेकर गांव आया था. सोमवार सुबह जब परिजनों ने देखा कि घर का दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें शक हुआ. जब उन्होंने घर के अंदर देखा, तो अमित का शव फांसी पर लटका हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और दोनों बेटियों के शव पलंग पर पड़े थे.

    बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में एक युवक ने पहले अपनी दोनों बेटियों की तकिया से गला दबाकर हत्या कर दी. फिर पत्नी की भी हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह जब परिजनों ने देखा कि गेट काफी देर तक नहीं खुला, तो उन्हें शक हुआ. जब उन्होंने अंदर देखा, तो युवक का शव फांसी पर लटका हुआ था और महिला और 2 बच्चियां मृत पड़ी थीं.

    जांच में जुटी पुलिस

    एसपी दीपक भूकर और एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आशंका जताई जा रही है कि अमित ने घरेलू कलह और नशेबाजी के कारण यह घटना की. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.

    ये भी पढ़ें: बाल उगाने की चाहत ने ले ली जान, कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से हुई इंजीनियर की मौत