रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से जारी संघर्ष एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह है एक ऐसा सीजफायर प्रस्ताव जिसे यूक्रेन ने न केवल ठुकराया बल्कि 'राजनीतिक खेल' कहकर खारिज भी कर दिया. जंग के मैदान से लेकर वैश्विक राजनीति तक, हर दिन हालात और समीकरण बदल रहे हैं. रूस की तरफ से 9 मई की ‘विक्ट्री डे’ परेड के मद्देनज़र एक अस्थायी युद्धविराम की पेशकश की गई थी, लेकिन यूक्रेन ने दो टूक जवाब दिया—"हम पुतिन का खेल नहीं खेलेंगे."
विक्ट्री डे परेड के लिए सीजफायर? जेलेंस्की ने बताया ड्रामा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तीन दिन के युद्धविराम प्रस्ताव को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने इस प्रस्ताव को “ड्रामा” करार देते हुए कहा कि पुतिन बस अपनी छवि बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जेलेंस्की ने साफ किया कि रूस अगर वाकई बातचीत चाहता है, तो हथियार डालकर गंभीरता दिखाए. वहीं, यूक्रेन ने एक महीने के सीजफायर का प्रस्ताव पहले ही दिया था, जिसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी समर्थन दिया था.
मॉस्को परेड में ‘खतरे’ की घंटी – यूक्रेन की सीधी चेतावनी
9 मई को रूस की राजधानी मॉस्को के रेड स्क्वायर में आयोजित होने वाली विक्ट्री डे परेड को लेकर तनाव और बढ़ गया है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के प्रमुख किरिलो बुदानोव ने विदेशी मेहमानों को परेड में हिस्सा लेने से पहले ‘कान बंद रखने वाले प्लग’ लाने की सलाह दी है. यह इशारा लंबी दूरी के ड्रोन हमले की ओर था. रूस ने इस चेतावनी को सीधी धमकी बताया है और चेतावनी दी है कि अगर कोई हमला हुआ, तो "कीव 10 मई का सूरज नहीं देखेगा."
अमेरिका पीछे हटा, लेकिन यूक्रेन को समर्थन जारी
एक बड़ा मोड़ तब आया जब अमेरिका ने रूस-यूक्रेन के बीच मध्यस्थता से हाथ खींचने का ऐलान कर दिया. स्टेट डिपार्टमेंट की अधिकारी टैमी ब्रूस ने कहा कि अब दोनों देशों को खुद अपने रास्ते तलाशने होंगे. हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने और आर्थिक मदद के वादे के साथ समर्थन जारी रखने की बात दोहराई है.
यूक्रेन-अमेरिका के बीच मिनरल डील पक्की
दोनों देशों के बीच एक अहम आर्थिक समझौता भी हुआ है, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के खनिज संसाधनों में निवेश की विशेष अनुमति मिलेगी. यह डील यूक्रेन के पुनर्निर्माण और सैन्य सहयोग में बड़ी भूमिका निभाएगी. संसद में इस पर 8 मई को वोटिंग होनी है.
खारकीव और सूमी में हमले तेज, रूस बढ़ा रहा दबाव
जंग के मैदान में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. शुक्रवार रात रूस ने खारकीव शहर पर ड्रोन हमला किया, जिसमें 46 लोग घायल हुए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा, रूस ने दावा किया है कि उसने कुर्स्क इलाके से यूक्रेनी सेना को पीछे धकेल दिया है और सूमी क्षेत्र में एक "सुरक्षा पट्टी" बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूक्रेन ने कुर्स्क में अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है, लेकिन सूमी में बढ़ते खतरे पर चिंता जताई है.
ये भी पढ़ें- भारत ने किया पाकिस्तान पर एक और अटैक, सिंधु जल संधि तोड़ने के 10 दिन बाद बड़ा हमला, शहबाज बेचैन!