यहूदी समुदाय को त्योहार मनाने के दौरान निशाना बनाना मानवता पर हमला... सिडनी हमले पर बोले पीएम मोदी

    Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. हनुक्का त्योहार के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

    Jewish community while celebrating festivals is an attack on humanity PM Modi Australia Sydney attack
    Image Source: Social Media

    Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. हनुक्का त्योहार के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस नृशंस हमले ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया है.

    इस घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दोहराया.

    क्या कहा पीएम मोदी ने?

    प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ इस कठिन समय में पूरी मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि बोंडी बीच पर यहूदी समुदाय को उनके पवित्र त्योहार के पहले दिन निशाना बनाना मानवता पर सीधा हमला है. पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता रहेगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत की संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं.

    कैसे हुआ हमला?

    यह आतंकी हमला सिडनी के स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:30 से 6:45 बजे के बीच हुआ. बोंडी बीच पर ‘चानुका बाय द सी’ नामक कार्यक्रम के तहत हनुक्का का पहला दिन मनाया जा रहा था, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे. 

    चश्मदीदों के अनुसार, काले कपड़ों में आए दो हमलावरों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर 12 से 50 राउंड तक गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जांच एजेंसियां मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं.

    इजरायल की तीखी प्रतिक्रिया

    इस हमले को लेकर इजरायल की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने इसे यहूदी समुदाय के खिलाफ बढ़ती नफरत का नतीजा बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर पहले दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा कि सिडनी में यहूदी समुदाय पर हमला उस समय हुआ जब लोग मोमबत्तियां जलाकर शांति और आस्था का पर्व मना रहे थे. उन्होंने इस कठिन समय में ऑस्ट्रेलिया के यहूदी समुदाय के साथ एकजुटता जताई.

    इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी इस हमले को यहूदी-विरोधी हिंसा की बढ़ती घटनाओं से जोड़ते हुए चिंता जताई और इसे बेहद गंभीर चेतावनी बताया. यह हमला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि धार्मिक नफरत और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर और सख्त कदम उठाने की जरूरत क्यों है.

    यह भी पढे़ं- उनके छल और छद्म का मुकाबला करने के लिए भाजपा को शौर्य... लखनऊ में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ