Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुआ एयर इंडिया विमान हादसा न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मानवीय त्रासदी बनकर सामने आया है. इस विमान में जहां अधिकांश यात्री भारतीय थे, वहीं 53 ब्रिटिश नागरिक भी इस हादसे का हिस्सा बने. इस खबर के बाद ब्रिटेन की सरकार, शाही परिवार और विपक्षी नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर की प्रतिक्रिया
ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "अहमदाबाद से लंदन आ रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दिल दहला देने वाली है." उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार स्थिति की जानकारी दी जा रही है और इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं.
बकिंघम पैलेस और राजा चार्ल्स तृतीय का संदेश
बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राजा चार्ल्स तृतीय को घटना की जानकारी दी जा चुकी है. उनकी ओर से विदेश मंत्री डेविड लैमी ने शोक संदेश साझा किया. उन्होंने कहा, "भारत में हुए इस विनाशकारी हादसे से हम बेहद दुखी हैं. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर ब्रिटिश नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं."
ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की सक्रियता
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने दिल्ली और लंदन में विशेष आपात टीमें तैनात की हैं. विदेश मंत्रालय ने कांसुलर सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 020 7008 5000 भी जारी किया है, जिस पर वे लोग संपर्क कर सकते हैं जिन्हें अपनों की चिंता है या मदद की जरूरत है.
विपक्ष का भी बयान
ब्रिटेन की विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी की नेता केमी बेडेनॉच ने भी हादसे को "दिल दहला देने वाली त्रासदी" बताया और सभी पीड़ित परिवारों व राहत कार्यों में जुटे आपात कर्मियों के प्रति संवेदना जताई.
विमान में सवार थे 242 लोग
एअर इंडिया की फ्लाइट में 242 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) के लिए रवाना हुई थी, टेक-ऑफ के पांच मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा मेघानीनगर के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल पर हुआ, जिससे न सिर्फ विमान में सवार लोगों की, बल्कि जमीन पर मौजूद डॉक्टरों की जान भी खतरे में पड़ गई.
फ्लाइट ने 1:38 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. इसके कुछ ही मिनट बाद विमान ने नियंत्रण खो दिया और डॉक्टरों के हॉस्टल की इमारत से जा टकराया. तेज धमाके के साथ प्लेन आग का गोला बन गया और चारों ओर धुआं फैल गया. बताया गया कि हादसे के वक्त हॉस्टल में 50-60 इंटर्न डॉक्टर मौजूद थे.
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, पुलिस और BSF की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. अब तक 70% से अधिक मलबा हटा लिया गया है. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- हादसे से बेहद दुखी हूं