Air India Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया, बोले- हादसे से बेहद दुखी हूं

    Plane Crash In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एअर इंडिया का एक अंतरराष्ट्रीय विमान लंदन रवाना होने के कुछ समय बाद ही रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    PM Modi reaction on Ahmedabad Air India Plane Crash
    Image Source: Social Media

    Plane Crash In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एअर इंडिया का एक अंतरराष्ट्रीय विमान लंदन रवाना होने के कुछ समय बाद ही रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा इतना भीषण था कि विमान सीधे एक डॉक्टरों के हॉस्टल पर जा गिरा, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. 

    विमान हादसे पर पीएम मोदी का रिएक्शन

    पीएम मोदी ने कहा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं."

    हेल्पलाइन नंबर जारी, राहत कार्य जारी

    एअर इंडिया और केंद्र सरकार की ओर से इस संकट की घड़ी में यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

    एअर इंडिया हेल्पलाइन: 1800 5691 444

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय नियंत्रण कक्ष: 011-24610843 | 9650391859

    अहमदाबाद सिटी पुलिस आपातकालीन नंबर: 079-25620359

    एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है और सभी ज़रूरी राहत कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए लोग Air India के X हैंडल और वेबसाइट airindia.com पर विज़िट कर सकते हैं.

    सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर

    CISF के हवाले से बताया गया है कि टक्कर के बाद विमान में तुरंत आग लग गई, जिससे पूरा इलाका धुएं की चादर में ढक गया. चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर डटी हुई हैं.

    स्थिति पर नजर रखी जा रही है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं और प्राथमिकता बचाव कार्य को दी जा रही है.

    मौके पर पुलिस और प्रशासन की तत्परता

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विमान के हॉस्टल पर गिरने की सूचना मिली, पुलिस और अन्य एजेंसियां महज 2-3 मिनट में मौके पर पहुंच गईं. अधिकारी ने बताया कि अब तक 70-80% इलाके को साफ कर लिया गया है और शेष क्षेत्र को ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील किया जा रहा है, ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई बाधा न हो.

    ये भी पढ़ें: Air India Plane Crash: टेकऑफ के 3 मिनट बाद ही क्रैश हो गया एयर इंडिया का विमान, देखिए टाइमलाइन और वीडियो