यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोके जाने से नाराज हुए ट्रंप, दोबारा भेजने का दिया आदेश, पुतिन पर बोला हमला

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य सहायता की आपूर्ति पर अचानक लगी रोक पर असंतोष जताया है.

    Trump was angry at the halt in arms supplies to Ukraine
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य सहायता की आपूर्ति पर अचानक लगी रोक पर असंतोष जताया है. जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की पूर्व सूचना व्हाइट हाउस को नहीं दी थी, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप नाराज दिखे.

    पेंटागन ने बीते सप्ताह यह घोषणा की थी कि अमेरिका एयर डिफेंस मिसाइलें, प्रिसिशन गाइडेड आर्टिलरी, पैट्रियट और हेलफायर मिसाइलें जैसे कुछ अत्यंत आवश्यक हथियारों की सप्लाई अस्थायी रूप से रोक रहा है. इसका कारण अमेरिका के मौजूदा भंडार में इन हथियारों की सीमित उपलब्धता बताया गया.

    हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप को इस निर्णय की जानकारी औपचारिक रूप से नहीं दी गई थी. AP (Associated Press) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने इस निर्णय को “व्हाइट हाउस की जानकारी के बिना लिया गया संवेदनशील फैसला” बताया और तुरंत सप्लाई बहाल करने का आदेश जारी किया.

    पुतिन पर और कड़े रुख की तैयारी

    रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर भी तीखा रुख अपनाया. उन्होंने कहा, "पुतिन अक्सर आकर्षक बातें करते हैं, लेकिन उनमें वास्तविकता का अभाव होता है. हम शांति चाहते हैं, लेकिन उनकी नीतियां वार्ता को आगे नहीं बढ़ने देतीं."

    इसके साथ ही ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका रूस के ऊर्जा उद्योग पर प्रतिबंधों को और सख्त कर सकता है. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि जो देश रूसी तेल खरीद रहे हैं—जैसे भारत और चीन—उन पर 500% टैरिफ लगाया जा सकता है.

    अमेरिका: यूक्रेन की सैन्य सहायता का प्रमुख स्रोत

    रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जारी युद्ध के दौरान अमेरिका यूक्रेन को सैन्य सहायता उपलब्ध कराने वाला सबसे बड़ा भागीदार रहा है. अमेरिका अब तक यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन, टैंक, रॉकेट लॉन्चर, और रडार जैसे उन्नत हथियार उपलब्ध करा चुका है.

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों से अतिरिक्त समर्थन की मांग करते हुए कहा था कि देश को वायु रक्षा और ड्रोन उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने की आवश्यकता है.

    ड्रोन तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में यूक्रेन

    यूक्रेन ने हाल ही में अमेरिकी और यूरोपीय कंपनियों के साथ मिलकर ड्रोन उत्पादन के समझौते किए हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा कि इस वर्ष देश को लाखों ड्रोन प्राप्त होने की उम्मीद है. इनमें इंटरसेप्टर ड्रोन शामिल हैं, जो रूस के लंबी दूरी के 'शाहेद' ड्रोन को रोकने में सक्षम होंगे.

    ड्रोन तकनीक के ज़रिए यूक्रेन को मानव संसाधन की सीमाओं को पूरा करने और युद्ध के मोर्चों पर निरंतरता बनाए रखने में मदद मिली है.

    रूस के हमलों में बढ़ोतरी, नागरिकों को नुकसान

    इस बीच, रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर हवाई हमलों में तेज़ी लाई है. 11 जुलाई को हुए हमलों में 11 यूक्रेनी नागरिकों की मृत्यु हुई और 80 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें सात बच्चे भी शामिल हैं.

    यूक्रेनी राष्ट्रपति के अनुसार, रूस ने बीते सप्ताह में 1,000 से अधिक ड्रोन, 39 मिसाइल और लगभग 1,000 ग्लाइड बम दागे. हमलों में सैन्य भर्ती केंद्रों को भी निशाना बनाया गया, जिससे खार्किव और जपोरिझिया में कई लोग घायल हुए. रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 91 ड्रोन को मार गिराया.

    ये भी पढ़ें- 1975 KM/h रफ्तार, आधुनिक नेविगेशन और अटैक सिस्टम... जानें चूरू में क्रैश हुए जगुआर फाइटर जेट की ताकत