Donald Trump Warns Apple : Trump की Made in India iPhone पर 25% Tariff की चेतावनी

    Trump warns of 25% tariff on Made in India iPhones

    नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस बार उनका निशाना बना है टेक्नोलॉजी दिग्गज एपल, जिसे ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर चेताया है—यदि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत या किसी अन्य देश में बनाए गए, तो कंपनी को 25% टैरिफ झेलना होगा.