फिर से उमड़ पड़ा डोनाल्ड ट्रंप का मस्क पर प्यार, बोले-मुझे उनकी जरूरत है

    अमेरिकी राजनीति और कॉरपोरेट वर्ल्ड के बीच टकराव की एक नई मिसाल उस समय सामने आई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला और उसके सीईओ एलन मस्क को लेकर सोशल मीडिया पर सफाई दी.

    Trump wants elon musk back in his team release statement
    Image Source: Social Media

    अमेरिकी राजनीति और कॉरपोरेट वर्ल्ड के बीच टकराव की एक नई मिसाल उस समय सामने आई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला और उसके सीईओ एलन मस्क को लेकर सोशल मीडिया पर सफाई दी. टेस्ला के शेयरों में गिरावट और मस्क के साथ बढ़ते मतभेदों के बीच ट्रंप ने खुद आगे आकर कहा है कि उनकी मंशा मस्क की कंपनियों को नुकसान पहुंचाने की नहीं है.

    ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखे पोस्ट में कहा, “कई लोग कह रहे हैं कि मैं एलन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म कर दूंगा. यह पूरी तरह झूठ है. मेरा इरादा किसी भी अमेरिकी कंपनी को तबाह करने का नहीं है, मैं चाहता हूं कि हर बिज़नेस तरक्की करे.”

    पुराना साथ, नया टकराव: क्यों बिगड़े रिश्ते?


    एलन मस्क और ट्रंप के संबंध कभी मधुर माने जाते थे. दोनों ने कुछ साल पहले तक कई रणनीतिक मोर्चों पर साथ काम किया है, खासतौर पर जब मस्क DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंटal Energy) के प्रमुख पद पर थे. लेकिन हाल के महीनों में सार्वजनिक मंचों पर दोनों के बीच शब्दों के तीखे बाण चले हैं.मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए जेफरी एपस्टीन से कथित संबंधों की ओर इशारा किया था, जो कि अमेरिका में एक गंभीर और संवेदनशील मामला है. जवाब में ट्रंप ने उन योजनाओं पर सवाल उठाए जिनके ज़रिए टेस्ला जैसी कंपनियों को भारी टैक्स क्रेडिट मिलते हैं.

    टेस्ला को मिलने वाले फायदे खतरे में?


    मौजूदा परिस्थितियों में टेस्ला और अन्य इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों के लिए एक और झटका यह है कि EV टैक्स क्रेडिट्स, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दिए जाते थे, 30 सितंबर से समाप्त होने वाले हैं. इनमें $7,500 की नई गाड़ियों पर छूट और $4,000 की पुरानी EVs पर मिलने वाली राहत शामिल है. यह वही स्कीम्स हैं, जिनकी बदौलत टेस्ला ने वर्षों तक भारी बिक्री और विस्तार किया. अब इन नीतियों पर तलवार लटक रही है.

    स्पेसएक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स की भी समीक्षा शुरू


    जून में ट्रंप और मस्क के बीच शुरू हुए विवाद के कुछ हफ्तों बाद खबरें सामने आईं कि व्हाइट हाउस ने डिफेंस डिपार्टमेंट और NASA को आदेश दिया है कि वे स्पेसएक्स को दिए गए मल्टी-बिलियन डॉलर कॉन्ट्रैक्ट्स की समीक्षा करें. माना जा रहा है कि यह कदम राजनीतिक टकराव का परिणाम हो सकता है.

    अमेरिकी राजनीति में कॉरपोरेट रिश्तों की परीक्षा


    ट्रंप और मस्क के बीच का यह घटनाक्रम सिर्फ दो व्यक्तियों की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह अमेरिकी राजनीति और बिज़नेस वर्ल्ड के बीच बदलते समीकरण का संकेत भी देता है. जहां एक ओर ट्रंप चुनावी दौड़ में वापसी की तैयारी कर रहे हैं, वहीं मस्क का प्रभाव न केवल टेक्नोलॉजी में, बल्कि सामाजिक विमर्शों में भी बढ़ता जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: ट्रंप से गुस्सा या नेतन्याहू से बैर! फिलिस्तीन के मुसलमानों के साथ गलबहियां क्यों करने लगे मैक्रों? समझिए