किसी को नहीं बख्शेंगे ट्रंप, अब चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग को दी सीधी धमकी; ड्रैगन फिर दिखाएगा तेवर!

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि अब अमेरिका किसी भी देश को गलत व्यापारिक रवैये के लिए माफ नहीं करेगा.

    Trump threatened Chinese President Jinping
    ट्रंप- जिनपिंग | Photo: ANI

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि अब अमेरिका किसी भी देश को गलत व्यापारिक रवैये के लिए माफ नहीं करेगा. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में जिन प्रोडक्ट्स को टैरिफ (आयात शुल्क) से छूट दी गई है, वो अब भी फेंटानिल जैसे खतरनाक रसायनों पर 20% शुल्क के दायरे में रहेंगे.

    चीन को रियायत? ट्रंप ने कहा – नहीं!

    ये बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप प्रशासन पर चीन को व्यापार में राहत देने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को अमेरिका ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैरिफ में छूट दी थी.

    लेकिन अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने कहा कि यह सिर्फ एक अस्थायी छूट है, जब तक सरकार एक नया नियम नहीं बना लेती.

    ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट

    ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा:

    “अब वक्त आ गया है कि हम अपने प्रोडक्ट अमेरिका में ही बनाएं. हम चीन जैसे देशों के आगे और नहीं झुक सकते. उन्होंने सालों से हमारा शोषण किया है – लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.”

    उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही अमेरिका सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की पूरी सप्लाई चेन की जांच करेगा, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए टैरिफ तय किए जा सकें.

    अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की पृष्ठभूमि

    अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से व्यापार को लेकर तनाव है. ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका ने चीनी सामानों पर 145% तक टैक्स लगाया है. जवाब में चीन ने भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 125% तक टैक्स लगाया.

    हालांकि शुक्रवार को कुछ सामानों को टैरिफ से छूट देने की वजह से लगा कि शायद अमेरिका नरम हो रहा है, लेकिन ट्रंप और उनके मंत्री ने ये साफ कर दिया कि यह सिर्फ एक अस्थायी फैसला है.

    किन कंपनियों को राहत?

    इस छूट का फायदा Apple, NVIDIA और Dell जैसी कंपनियों को मिल सकता है जो अपने कई प्रोडक्ट चीन में बनवाती हैं. खासतौर पर iPhone और महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए यह कदम मददगार हो सकता है.

    आगे क्या?

    ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका जल्द ही स्थायी टैरिफ नीति लाएगा. अब देखना होगा कि अमेरिका आने वाले हफ्तों में चीन और बाकी देशों से व्यापार में कितना सख्त रुख अपनाता है और इसका दुनिया की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ता है.

    ये भी पढ़ेंः चीन के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा मिशन, अफ्रीका में सेना ने मचाया 'गदर'; जानिए पूरा मामला