एलन मस्क की 'अमेरिका पार्टी' पर ट्रंप का तंज, कहा - तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हो सकती

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के 'अमेरिका पार्टी' बनाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे हास्यास्पद बताया है.

    Trump taunts Elon Musk America Party
    डोनाल्ड ट्रंप | Photo: ANI

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के 'अमेरिका पार्टी' बनाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे हास्यास्पद बताया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में पारंपरिक रूप से दो पार्टी सिस्टम को ही स्वीकार किया गया है और तीसरी पार्टी की कोई जगह नहीं है. ट्रंप ने मस्क के इस कदम को "बच्चों जैसा" बताते हुए कहा कि यह केवल भ्रम पैदा करेगा.

    ट्रंप ने मस्क की पार्टी पर उठाए सवाल

    एलन मस्क, जो पहले ट्रंप के समर्थक रहे हैं, ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर विवाद के बाद 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने मस्क की इस नई पार्टी को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि यह एक बचकाना कदम है. रिपब्लिकन पार्टी के साथ हम बेहतरीन सफलता पा चुके हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी का मार्ग और विश्वास खो चुका है, लेकिन देश में हमेशा से टू-पार्टी सिस्टम रहा है. तीसरी पार्टी की कोई संभावना नहीं है. इससे केवल भ्रम होगा. तीसरी पार्टियां कभी सफल नहीं हुईं, और मस्क शायद इसके साथ मजे कर सकते हैं."

    ट्रंप का सोशल मीडिया पर भी हमला

    राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर भी एलन मस्क की नई पार्टी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने लिखा, "मैंने पिछले पांच हफ्तों में एलन मस्क को पूरी तरह से पटरी से उतरते हुए देखा है. वह एक ट्रेन दुर्घटना के मलबे की तरह बन गए हैं. वह यह जानते हुए भी तीसरी पार्टी शुरू करना चाहते हैं कि अमेरिका में तीसरी पार्टियां कभी सफल नहीं हो सकतीं. तीसरी पार्टियों का एकमात्र उद्देश्य अराजकता फैलाना होता है."

    मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ की घोषणा

    ट्रंप की यह टिप्पणी एलन मस्क द्वारा 'अमेरिका पार्टी' के गठन की घोषणा के एक दिन बाद आई है. मस्क ने पहले यह कहा था कि उन्होंने 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल' के अनुमोदन के बाद ट्रंप पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और एक नई पार्टी बनाने का निर्णय लिया. मस्क, जो पहले 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के प्रमुख दानदाताओं में से एक थे, अब ट्रंप से अलग हो चुके हैं.

    मस्क का दावा – अमेरिका पार्टी 80 प्रतिशत लोगों की आवाज बनेगी

    एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा की थी कि उनकी नई पार्टी 'अमेरिका पार्टी' रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों की दो-दलीय राजनीति को चुनौती देगी. मस्क ने बताया कि उन्होंने सर्वेक्षण के आधार पर यह पार्टी बनाई है, जो उन 80 प्रतिशत अमेरिकियों की आवाज बनेगी, जो दोनों प्रमुख पार्टियों से संतुष्ट नहीं हैं. मस्क का दावा है कि यह पार्टी उन लोगों के लिए है जो वर्तमान दो-दलीय सिस्टम से असहमत हैं और बदलाव चाहते हैं.

    ट्रंप और मस्क के बीच खटास

    इससे पहले, मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप को सबसे बड़े दानदाताओं में से एक के रूप में समर्थन दिया था, लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका में कभी तीसरी पार्टी सफल नहीं हो सकती, जबकि मस्क का मानना है कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है.

    ये भी पढ़ेंः  इजरायल ने लॉन्च किया 'ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग', ईरान के बाद यमन पर किया ताबड़तोड़ अटैक; 3 बंदरगाह तबाह