इजरायल ने लॉन्च किया 'ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग', ईरान के बाद यमन पर किया ताबड़तोड़ अटैक; 3 बंदरगाह तबाह

    इजरायल ने 'ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग' के तहत यमन के पश्चिमी तट पर स्थित प्रमुख बंदरगाहों पर हवाई हमले किए हैं.

    Israel launched Operation Black Flag attacked Yemen after Iran
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    इजरायल का मध्य-पूर्व में एक और सैन्य अभियान, इस बार यमन में तनाव का कारण बन गया है. इजरायल ने 'ऑपरेशन ब्लैक फ्लैग' के तहत यमन के पश्चिमी तट पर स्थित प्रमुख बंदरगाहों पर हवाई हमले किए हैं. इस हमले का निशाना यमन के हूती विद्रोही थे, जिनके खिलाफ इजरायल ने अपनी वायुसेना की ताकत का इस्तेमाल किया.

    इजरायल वायुसेना ने हुदैदाह, रास ईसा और सैफ बंदरगाहों पर जोरदार हमले किए, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और ईरान के बीच शांति समझौते की बातें सामने आ रही थीं. इस नए हमले ने मध्य-पूर्व में शांति की उम्मीदों को झटका दिया है और स्थिति को और भी जटिल बना दिया है.

    ये भी पढ़ेंः 'ग्लोबल साउथ देशों के बिना वैश्विक संस्थाएं बिना नेटवर्क वाले मोबाइल की तरह', BRICS में बोले पीएम मोदी