Trump Tariff on Cannada : अमेरिका और कनाडा के व्यापारिक रिश्तों में एक बार फिर तनाव की लहर दौड़ गई है. पूर्व राष्ट्रपति और आगामी चुनावों के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आने वाले सामान पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. ट्रंप का ये फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा, और इसे उन्होंने "कनाडा की नीति पर करारा जवाब" बताया है.
ट्रंप ने जताई नाराज़गी, कहा— "अब नए नियमों पर होगा व्यापार"
गुरुवार को जारी एक आधिकारिक पत्र में ट्रंप ने साफ कहा कि कनाडा के साथ व्यापार तो जारी रहेगा, लेकिन अमेरिका अब पुरानी नीति से नहीं चलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कनाडा अमेरिकी डेयरी किसानों पर 400% टैक्स लगाता है और कई बार अमेरिकी उत्पादों को बाजार में जगह तक नहीं देता. ट्रंप ने आगे कहा, जब कनाडा हमारी अर्थव्यवस्था के एक अहम सेक्टर के साथ ऐसा रवैया अपनाता है, तो हमें मजबूरन जवाब देना पड़ता है. अमेरिका अब चुप नहीं बैठेगा.
फेंटानिल सप्लाई और डेयरी विवाद बना मुद्दा
ट्रंप ने अपने बयान में कनाडा से अमेरिका में होने वाली फेंटानिल जैसी नशीली दवाओं की तस्करी पर भी सवाल उठाए. साथ ही, उन्होंने इसे अमेरिका के हेल्थ और एग्रो सेक्टर के लिए बड़ा खतरा बताया. उनका कहना है कि डेयरी सेक्टर में असमानता और ड्रग्स की आपूर्ति पर रोक के लिए सख्त कदम उठाने जरूरी हैं.
जवाबी टैक्स लगाए, तो हम और आगे जाएंगे
अपने बयान में ट्रंप ने कनाडा को स्पष्ट रूप से चेताया है कि अगर ओटावा अमेरिकी टैरिफ का जवाब जवाबी टैक्स से देगा, तो अमेरिका अपने शुल्क को 35% से और ज्यादा बढ़ा सकता है. उन्होंने कहा, “यह कोई व्यापार युद्ध नहीं है, बल्कि निष्पक्षता की स्थापना है. हम अपने उत्पादकों के हित की रक्षा करेंगे, चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा कदम क्यों न उठाना पड़े.”
ब्राजील पर भी पड़ा ट्रंप का आर्थिक हथौड़ा
गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप ब्राजील पर भी 50 प्रतिशत का टैरिफ थोप चुके हैं. इस पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज लूला दा सिल्वा ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और इसे आर्थिक प्रतिशोध करार दिया था. इसके अलावा ट्रंप ने हाल के दिनों में जापान, दक्षिण कोरिया और श्रीलंका जैसे देशों पर भी टैरिफ बढ़ाने के संकेत दिए हैं.
यह भी पढ़ें: चीन में घूम रही ‘स्पाई गर्ल्स’, बिछाती हैं हुस्न का जाल और मिनटों में बिस्तर तक पहुंच जाते हैं बड़े-बड़े अफसर