चीन में घूम रही ‘स्पाई गर्ल्स’, बिछाती हैं हुस्न का जाल और मिनटों में बिस्तर तक पहुंच जाते हैं बड़े-बड़े अफसर

    चीन अपने सरकारी अफसरों को चेतावनी पर चेतावनी दे रहा है कि दिल लगाने से पहले देश को याद रखो.

    Spy girls roaming around in China
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    चीन दुनिया को टेक्नोलॉजी, सेना और ताकत का डर दिखाता है, मगर खुद एक चीज़ से बुरी तरह घबराया हुआ है. अब आप पूछेंगे, ऐसा क्या है जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ताकत को बेचैन कर रहा है? जवाब है: हनीट्रैप.

    ये वो तरीका है, जिसमें मोहब्बत सिर्फ एक खेल होती है. जिस रिश्ते में लबों की मुस्कान हो, आंखों का जादू हो, वो दरअसल एक खूबसूरत हमला होता है. और अब चीन अपने सरकारी अफसरों को चेतावनी पर चेतावनी दे रहा है—दिल लगाने से पहले देश को याद रखो.

    स्पाई लड़कियों से कांप रहा है चीन

    चीन के 'स्टेट सिक्योरिटी मंत्रालय' यानी MSS ने हाल ही में WeChat पर एक खुली चेतावनी पोस्ट की है. इसमें बताया गया है कि विदेशी खूबसूरत महिलाएं जासूसी के मकसद से चीन में घुस चुकी हैं. ये 'स्पाई गर्ल्स' पहली नजर में मोहब्बत करती हैं, दूसरी नजर में निजी जानकारी चुरा लेती हैं, और तीसरी में ब्लैकमेल शुरू हो जाता है.

    उदाहरण के तौर पर 'ली सी' नाम के एक सरकारी कर्मचारी का जिक्र किया गया, जो एक नाइटक्लब में विदेशी महिला के जाल में फंस गया. हंसी-मजाक से शुरू हुई बात, बिस्तर तक पहुंची. वहां कैमरे थे. वीडियो बने. और फिर सामने आया असली एजेंडा—सरकारी दस्तावेजों तक पहुंच दो, वरना तुम्हारी जिंदगी तबाह कर दी जाएगी.

    ब्यूटी के बहाने बर्बादी का खेल

    MSS का कहना है कि इस हनीट्रैप में सिर्फ अफसर नहीं, वैज्ञानिक, शिक्षक, राजनयिक, यहां तक कि विदेशों में पढ़ रहे छात्र भी टारगेट हो सकते हैं. जो भी थोड़ी सी संवेदनशील जानकारी रखता है, वो इस शिकंजे में आ सकता है.

    ये जाल सिर्फ महिलाओं का नहीं है. चीन ने आगाह किया है कि खूबसूरत पुरुष भी हथियार की तरह इस्तेमाल हो रहे हैं. यानी हनीट्रैप अब जेंडर न्यूट्रल है—बस टारगेट तय होता है.

    ऑनलाइन प्यार भी एजेंडा हो सकता है

    ये सब सिर्फ नाइटक्लब या ऑफिस पार्टी तक सीमित नहीं है. हनीट्रैप अब ऑनलाइन आ चुका है. अनजान चैट्स, सोशल मीडिया फ्रेंडशिप, वीडियो कॉल्स—सब कुछ शक के घेरे में है. MSS की सलाह है कि विदेश यात्रा पर जाएं तो अनजान वाई-फाई से बचें, अजनबियों से निजी बातें न करें और हर फालतू फ्लर्टिंग से खुद को दूर रखें. क्योंकि अगली बार जब कोई ‘Hi, you look smart’ कहे, हो सकता है उसके पास एक माइक, कैमरा और मिशन भी हो.

    ये भी पढ़ेंः मलबे से मौत निकल रही, हमास ने इजरायल को पीट दिया; नेतन्याहू की हालत कर दी खराब!