कहना क्या चाहते हो भाई! ममदानी को पागल बोल ट्रंप ने कहा- मुझे मजा आया; जानें क्या है बवाल

    Trump Mamdani Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं.  इस बार उनका निशाना बने हैं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ब्रायन ममदानी.

    Trump Mamdani Controversy over new york mayor election
    Image Source: Social Media

    Trump Mamdani Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं.  इस बार उनका निशाना बने हैं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ब्रायन ममदानी.  ट्रंप ने ममदानी को “प्योर कम्युनिस्ट” और “पागल” तक कह डाला, जिससे राजनीतिक माहौल गर्मा गया है.  यह बयान ट्रंप ने फ्लोरिडा के एलीगेटर अल्काट्राज हिरासत केंद्र के दौरे से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान दिया. 

    ट्रंप ने साफ कहा, “हमें कम्युनिस्ट बिलकुल भी नहीं चाहिए.  ममदानी का चुनाव न्यूयॉर्क के लिए बड़ी मुसीबत होगी. ” उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर ममदानी मेयर बनते हैं तो संघीय स्तर से न्यूयॉर्क को मिलने वाली निधि रोकने पर भी विचार किया जा सकता है.  यह बयान न्यूयॉर्क की राजनीति में बड़ा तनाव पैदा कर रहा है और साफ संकेत देता है कि यह चुनाव केवल स्थानीय प्रशासन तक सीमित नहीं, बल्कि गहरी राजनीतिक और वैचारिक लड़ाई है. 

    मैं कम्युनिस्ट नहीं, डेमोक्रेटिक समाजवादी हूं”

    ब्रायन ममदानी, जो युगांडा में जन्मे मुस्लिम अमेरिकी हैं, ने ट्रंप के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया.  NBC के “Meet the Press” कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वे कम्युनिस्ट नहीं हैं बल्कि डेमोक्रेटिक समाजवादी हैं.  ममदानी ने इस हमले को उनके नस्ल, धर्म और सामाजिक पहचान पर हमला करार दिया और कहा कि ट्रंप इस तरह के आरोपों से असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं. 

    उन्होंने अपनी राजनीतिक प्राथमिकताओं पर भी जोर दिया, जिसमें सामाजिक समानता, अरबपतियों पर भारी टैक्स और संसाधनों का न्यायसंगत वितरण शामिल है.  ममदानी ने कहा, “मुझे इस बात की आदत हो गई है कि ट्रंप मेरी पहचान और सोच पर हमला करते हैं, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. ” उनका यह जवाब राजनीतिक परिपक्वता का परिचायक है और यह दिखाता है कि वे ट्रंप की रणनीति से घबराने वाले नहीं हैं. 

    क्या यह मुकाबला है दो वैचारिक धड़ों के बीच?

    2025 का न्यूयॉर्क मेयर चुनाव अब केवल उम्मीदवारों की टक्कर नहीं रहा, बल्कि यह अमेरिका की दो विरोधी विचारधाराओं — लोकतांत्रिक समाजवाद और राष्ट्रवादी पूंजीवाद की टक्कर बन चुका है.  ट्रंप का ममदानी को “कम्युनिस्ट” कहना यह दर्शाता है कि अमेरिका में आज भी समाजवाद और कम्युनिज्म को लेकर गहरा डर और संदेह मौजूद है.  वहीं ममदानी के विचारों में अरबपतियों को सामाजिक असमानता का मुख्य कारण माना जाता है, जो ट्रंप की पूंजीवादी सोच से पूरी तरह विपरीत है. 

    न्यूयॉर्क में सामाजिक न्याय की आवाज़

    ममदानी की डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत से यह साफ हो गया है कि न्यूयॉर्क के मतदाता अब पारंपरिक राजनीतिक विकल्पों से हटकर नए और सामाजिक न्याय पर आधारित एजेंडा को अपनाने के लिए तैयार हैं.  उनका चुनाव अभियान मुख्य रूप से निम्नलिखित मुद्दों पर केंद्रित है. सामाजिक आवास योजनाओं का विस्तार. सार्वजनिक सेवाओं का सरकारी स्वामित्व. नस्लीय और आर्थिक न्याय की मजबूत वकालत. यह सब दिखाता है कि न्यूयॉर्क की राजनीति में सामाजिक न्याय की मांग तेजी से बढ़ रही है, और ममदानी इस बदलाव का प्रमुख चेहरा बनकर उभर रहे हैं.  

    यह भी पढ़ें: 'मत करो चैटजीपीटी पर विश्वास', AI कंपनी के सीईओ ने ही दे दिया ऐआई को लेकर बयान