अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई बयान या रैली नहीं, बल्कि उनकी सार्वजनिक अनुपस्थिति और स्वास्थ्य को लेकर उभरी चिंता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि ट्रंप बीते 24 घंटे से कहां हैं और क्यों नजर नहीं आ रहे.
जानकारी के मुताबिक, 30 और 31 अगस्त को ट्रंप का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम तय नहीं है. यही कारण है कि कई यूजर्स ने आशंका जताई कि कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं? हालांकि, ट्रंप पूरी तरह से गायब नहीं हैं. वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लगातार सक्रिय हैं और नियमित रूप से पोस्ट कर रहे हैं, जिससे ये साफ होता है कि वह पूरी तरह से संपर्क से बाहर नहीं हैं.
स्वास्थ्य पर चिंता, हाथ की चोट फिर चर्चा में
इस चर्चा के पीछे ट्रंप की हाथ पर देखी गई चोट भी एक वजह है. पहले भी कई मौकों पर उन्हें हाथ पर मेकअप लगाते देखा गया, जिससे यह चोट छिप सके. यही चोट एक बार फिर चर्चा में आ गई है. डॉ. सीन बारबेला, जो ट्रंप के निजी चिकित्सक हैं, ने स्पष्ट किया कि यह चोट किसी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मुलायम ऊतकों की हल्की जलन है, जो बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के नियमित सेवन से हो सकती है. एस्पिरिन ट्रंप को हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए दी जा रही है.
व्हाइट हाउस और सहयोगियों की सफाई
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इन चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि ट्रंप एक ऐसे नेता हैं जो आम लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं और हर दिन लाखों अमेरिकियों से मिलते हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप की सार्वजनिक सहभागिता उनके समर्पण का प्रमाण है. इस बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू में यह जरूर कहा कि अगर किसी "भयानक त्रासदी" की स्थिति बनती है, तो वे राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ हैं और ऐसी किसी स्थिति की आशंका नहीं है.
लेबर डे वीकेंड की तैयारी या कुछ और?
चूंकि 1 सितंबर को अमेरिका में लेबर डे मनाया जाना है, इसलिए माना जा रहा है कि ट्रंप सार्वजनिक कार्यक्रमों से फिलहाल दूरी बनाए हुए हैं. रिपोर्टों के अनुसार, वह अगस्त के आखिरी दो हफ्ते न्यू जर्सी स्थित रिसॉर्ट में बिताने वाले थे, लेकिन उन्होंने वाशिंगटन डी.सी. में ही रुकने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें: PM इशिबा के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने की बुलेट ट्रेन की सवारी, अहमदाबाद-मुंबई को मिल सकती है जापानी ताकत