वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस का है, जहां एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने अमेरिका के गृह मंत्री डॉग बर्गम की पत्नी कैथरीन बर्गम को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी है. ट्रंप का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे उनके पुराने व्यवहार से जोड़कर देख रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या हुआ?
शुक्रवार को व्हाइट हाउस में ड्रग तस्करी, वेनेजुएला नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनमें विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, गृह मंत्री डॉग बर्गम और उनकी पत्नी कैथरीन बर्गम भी शामिल थीं.
बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कैथरीन बर्गम को पत्रकारों के सामने अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया. कैथरीन ने करीब पांच मिनट तक बोलते हुए प्रशासन के प्रयासों और अपने निजी अनुभवों पर बात की. इस दौरान ट्रंप लगातार पास खड़े नजर आए और ध्यान से उनकी बातें सुनते रहे.
भाषण के बाद ट्रंप की टिप्पणी
कैथरीन के बोलने के बाद जब ट्रंप माइक पर आए, तो उन्होंने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार कैथरीन का वीडियो देखा था, जिसमें वे घुड़सवारी कर रही थीं. ट्रंप ने कहा कि वीडियो देखने के बाद उन्होंने पूछा था कि “ये कौन हैं?”
BREAKING: Trump just claimed that he hired Doug Burgum because he was attracted to his wife. What an awkward moment.
— Brian Krassenstein (@krassenstein) January 29, 2026
"I saw them riding horses in a video. And I said, 'Who is that?' I was talking about her, not him. I said, 'I'm gonna hire her,' because anybody that has… pic.twitter.com/BE7BqEql0T
इसके बाद ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कैथरीन की ओर इशारा किया और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद खूबसूरत हैं. यहीं पर ट्रंप की अगली टिप्पणी ने माहौल को अचानक बदल दिया.
आपकी खूबसूरती देखकर नौकरी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने डॉग बर्गम को व्हाइट हाउस में इसलिए रखा क्योंकि उनकी पत्नी इतनी खूबसूरत हैं. ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि ऐसे लोगों को नौकरी देना सम्मान की बात है.
हालांकि ट्रंप ने यह बात मजाकिया लहजे में कही, लेकिन यह बयान तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने इसे असहज और अनुचित बताया, वहीं कुछ समर्थकों ने इसे ट्रंप की ‘कैजुअल स्टाइल’ करार दिया.
कौन हैं डॉग बर्गम?
डॉग बर्गम 69 साल के हैं और वर्तमान में अमेरिका के इंटीरियर सेक्रेटरी यानी गृह मंत्री के पद पर हैं. उनके जिम्मे देश की आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक संसाधनों से जुड़े अहम विभाग आते हैं.
इससे पहले बर्गम नॉर्थ डकोटा के गवर्नर रह चुके हैं. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और राजनीति में आने से पहले एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर भी पहचान बनाई थी. ट्रंप और बर्गम की दोस्ती 1980 के दशक से मानी जाती है और कहा जाता है कि ट्रंप के प्रोत्साहन से ही बर्गम ने सक्रिय राजनीति में कदम रखा.
पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं ट्रंप
यह पहला मौका नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हों. इससे पहले वह अपनी प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिना लीविएट के साथ भी हल्के-फुल्के अंदाज में की गई टिप्पणी को लेकर चर्चा में आ चुके हैं.
एक यात्रा के दौरान एयरफोर्स विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि विमान हिल रहा है और उन्हें किसी चीज को पकड़ने की जरूरत है, लेकिन वह कैरोलिना को नहीं पकड़ने वाले. उस वक्त कैरोलिना उनके ठीक पीछे खड़ी थीं. इस टिप्पणी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें- Global Soft Power Index: अमेरिका के करीब पहुंचा चीन, रैंकिंग में कहां है भारत? टॉप 10 देशों की लिस्ट