आपके Android फोन को एप्पल बना देगा Truecaller, ले आया कमाल का फीचर

    Truecaller Voicemail Feature: अक्सर ऐसा होता है कि किसी जरूरी कॉल के वक्त हम मीटिंग में होते हैं या फोन साइलेंट पर होता है और कॉल मिस हो जाती है. बाद में यही सोच परेशान करती है कि आखिर कॉल करने वाला क्या कहना चाहता था.

    Truecaller launches voicemail feature for android free to use know how to use
    Image Source: Social Media

    Truecaller Voicemail Feature: अक्सर ऐसा होता है कि किसी जरूरी कॉल के वक्त हम मीटिंग में होते हैं या फोन साइलेंट पर होता है और कॉल मिस हो जाती है. बाद में यही सोच परेशान करती है कि आखिर कॉल करने वाला क्या कहना चाहता था. अब इस झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए ट्रूकॉलर ने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर पेश किया है. इस फीचर का नाम है Voicemail, जो खासतौर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है.


    इस नए फीचर के जरिए अगर आप किसी कारणवश कॉल रिसीव नहीं कर पाते हैं, तो कॉल करने वाला व्यक्ति आपको वॉयसमेल छोड़ सकता है. ट्रूकॉलर का यह फीचर उस वॉयस मैसेज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से टेक्स्ट में बदल देता है. सबसे खास बात यह है कि यह टेक्स्ट आपको आपकी पसंदीदा भाषा में दिखाई देगा, जिससे मैसेज समझना और भी आसान हो जाएगा. यानि अब आपको बार-बार कॉल बैक करने या अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि सामने वाला क्या कहना चाहता था.

    फ्री यूजर्स के लिए भी बड़ी राहत

    ट्रूकॉलर का यह Voicemail फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराया गया है. इसका मतलब यह है कि जिन लोगों के पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे भी इस सुविधा का पूरा फायदा उठा सकते हैं. वहीं, प्रीमियम यूजर्स को Truecaller Assistant के जरिए कॉल मैनेजमेंट का और ज्यादा एडवांस अनुभव मिलेगा. इसके साथ ही वॉयसमेल फीचर में स्पैम कॉल को फिल्टर करने की सुविधा भी दी गई है, ताकि बेकार और अनचाहे मैसेज से बचा जा सके.

    भाषा सपोर्ट और स्मार्ट फीचर्स

    ट्रूकॉलर का दावा है कि यह वॉयसमेल फीचर यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है. सभी वॉयस मैसेज सीधे यूजर के डिवाइस पर सेव होते हैं, जिससे रिकॉर्डिंग पर पूरा कंट्रोल रहता है. इसके अलावा इसमें कॉल को कैटेगराइज करने, स्पैम पहचानने और वॉयसमेल की प्लेबैक स्पीड एडजस्ट करने जैसे स्मार्ट ऑप्शन भी मिलते हैं. भाषा की बात करें तो यह फीचर हिंदी, मराठी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, नेपाली, गुजराती, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू समेत कुल 12 भारतीय भाषाओं में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन को सपोर्ट करता है.

    फ्री और प्रीमियम यूजर्स में क्या फर्क?

    हालांकि Voicemail फीचर फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है, लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वालों को Truecaller Assistant का एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा. यह असिस्टेंट न सिर्फ कॉल का जवाब देता है, बल्कि कॉल करने वाले से बातचीत भी करता है, पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग्स देता है और एडवांस कॉल हैंडलिंग की सुविधा प्रदान करता है.

    इस्तेमाल से पहले जान लें ये जरूरी बातें

    इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग ऑन होनी चाहिए. एक बार सेटअप पूरा होने के बाद वॉयसमेल का ट्रांसक्रिप्शन दिखने में कुछ समय लग सकता है. सभी वॉयसमेल मैसेज ऐप के अंदर दिए गए Voicemail टैब में मिल जाएंगे. ध्यान रखें कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में Truecaller ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना जरूरी है.

    यह भी पढ़ें: Google Pixel Phones update: खत्म होगी टच और ड्रेन प्रॉब्लम... इन चुनिंदा मॉडल्स पर मिलने जा रहा अपडेट