Google Pixel Update: गूगल ने दिसंबर महीने में पिक्सल यूज़र्स को एक और सरप्राइज़ दे दिया है. Android 16 QPR2 आधारित बड़े अपडेट और दिसंबर Pixel Drop के कुछ ही हफ्तों बाद, कंपनी ने चुनिंदा Pixel स्मार्टफोन्स के लिए एक अतिरिक्त सिस्टम अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. यह अपडेट सामान्य मासिक पैच की तरह नहीं है, बल्कि आकार में काफी छोटा है और माना जा रहा है कि इसे कुछ खास तकनीकी समस्याओं को ठीक करने के लिए जारी किया गया है, न कि नए फीचर्स जोड़ने के लिए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर कई यूज़र्स ने बताया है कि उन्हें दिसंबर 2025 में दूसरा OTA अपडेट मिला है. खास तौर पर Pixel 8, Pixel 9 और Pixel 10 सीरीज़ के यूज़र्स ने दावा किया है कि Android 16 QPR2 पर आधारित शुरुआती दिसंबर अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनके फोन में एक और छोटा अपडेट आया. सइस अपडेट का साइज करीब 25MB बताया जा रहा है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि यह एक टार्गेटेड हॉटफिक्स है. ज्यादातर रिपोर्ट्स अमेरिका से सामने आई हैं, हालांकि कुछ यूज़र्स ने यूके में भी इस अपडेट के मिलने की पुष्टि की है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह अपडेट सभी देशों और सभी नेटवर्क ऑपरेटर्स के लिए जारी किया जाएगा या नहीं.
गूगल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
अब तक गूगल ने इस नए बिल्ड के लिए न तो फैक्ट्री इमेज जारी की है और न ही OTA फाइल्स उपलब्ध कराई हैं. कंपनी की आधिकारिक Pixel फर्मवेयर डाउनलोड वेबसाइट पर भी अभी सिर्फ मूल दिसंबर अपडेट की ही जानकारी दी गई है. इसके अलावा, Pixel 6 और Pixel 7 जैसे पुराने मॉडल्स को यह अपडेट मिलेगा या नहीं, इस पर भी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
Verizon ने दी अपडेट से जुड़ी अहम डिटेल
हालांकि, अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी Verizon ने इस अपडेट को लेकर कुछ जानकारियां साझा की हैं. Verizon के अनुसार, Pixel 8 से लेकर Pixel 10 सीरीज़ के लिए जारी यह अपडेट बिल्ड नंबर BP4A.251205.006.E1 के साथ आया है. कंपनी के रिलीज नोट्स के मुताबिक, इस अपडेट में तीन अहम समस्याओं को ठीक किया गया है. इनमें बैटरी का सामान्य से तेज़ी से खत्म होना, Pixel 10 में टच रिस्पॉन्स से जुड़ी रुक-रुक कर आने वाली दिक्कत और Android 14 या उससे पुराने वर्जन से सीधे Android 16 पर अपग्रेड करने के बाद लोकली कैश्ड कंटेंट (जैसे ऑफलाइन मीडिया या मैप्स) को एक्सेस करने में आने वाली समस्या शामिल है.
Pixel यूज़र्स के लिए पहले से ही अपडेट से भरा रहा दिसंबर
दिसंबर का महीना Pixel स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए काफी व्यस्त रहा है. इस महीने गूगल ने पहले दिसंबर Pixel Drop के साथ रेगुलर सिक्योरिटी और बग फिक्स अपडेट जारी किया था. अब सामने आया यह नया OTA अपडेट उस कड़ी का ही हिस्सा लगता है, जिसे खास तौर पर जरूरी तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए रोलआउट किया गया है. कुल मिलाकर, यह छोटा लेकिन अहम अपडेट दिखाता है कि गूगल कुछ चुनिंदा यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैकग्राउंड में तेजी से काम कर रहा है, भले ही इसकी आधिकारिक घोषणा अभी न की गई हो.
यह भी पढ़ें: Apple यूजर्स के लिए खतरे की घंटी! सरकार ने जारी की चेतावनी, फौरन कर लें ये ज़रूरी काम नहीं तो..