उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. जिले के घोलतीर क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गई.

    Tragic accident in Rudraprayag Uttarakhand Alaknanda river
    Image Source: ANI

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. जिले के घोलतीर क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गई. इस बस में करीब 18 से 20 लोग सवार थे. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तत्काल बचाव कार्य में जुट गए.

    यह दुर्घटना बद्रीनाथ हाईवे पर हुई, जहां लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें पहले से ही फिसलन भरी थीं. जैसे ही बस घोलतीर के पास पहुंची, वह संतुलन खो बैठी और पहाड़ी से लुढ़कते हुए सीधे नदी में जा गिरी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के दौरान चार से पांच लोग बस से बाहर छिटककर गिर गए, जो आसपास की पहाड़ियों पर फंसे हुए हैं. इन्हें भी खोजने और सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है.

    रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तेज बहाव बना चुनौती

    जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना मिली, मौके पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. अब तक आठ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है. शेष लोगों की तलाश जारी है.

    नदी में बारिश के चलते तेज बहाव है, जिससे बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां और राहत दल लगातार प्रयासरत हैं. हादसे की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों से भी रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है.

    पुलिस ने दी जानकारी

    उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी दी कि बस में कुल 18 यात्री सवार थे. रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी है और हर संभव कोशिश की जा रही है कि लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके.

    स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

    घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं, जो प्रशासन की मदद कर रहे हैं. इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सतर्कता की जरूरत को उजागर कर दिया है.

    ये भी पढ़ेंः 'हिरोशिमा-नागासाकी जैसा था हमारा हमला', ट्रंप ने बिना नाम लिए क्यों किया न्यूक्लियर अटैक का जिक्र?