Tina Datta on Pakistan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' फेम टीना दत्ता अक्सर अपने बोल्ड और बेबाक विचारों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उन्होंने पाकिस्तान की ओर से भारतीय वायुसेना के विमानों को मार गिराने के दावों पर करारा पलटवार किया है. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया, जहाँ उन्होंने पाकिस्तान को सीधे चुनौती देते हुए कहा – "अगर तुम्हारी फौज इतनी ताकतवर है, तो अपने घर में बैठे आतंकियों को क्यों नहीं मार गिराते?"
ग्लोबल लेवल पर मिलेगा सम्मान
टीना ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पाकिस्तान झूठे दावे करके दुनिया को अपनी ताकत दिखाना चाहता है. काश, वे अपनी ही धरती पर मौजूद आतंकी कैंप्स को टारगेट करते, तो शायद दुनिया उन्हें सम्मान से देखती." उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और कई यूजर्स ने उनके स्टैंड की तारीफ की.
ट्रोलर्स को टीना का सीधा जवाब
हालांकि, कुछ लोगों को टीना की बात पसंद नहीं आई और उन्हें अनफॉलो करने की धमकियाँ मिलने लगीं. एक यूजर ने लिखा – "अंधभक्तों को अनफॉलो कर रहा हूँ!" – जिस पर टीना ने बिना रुके जवाब दिया – "अगर तुम्हें इस देश से इतनी नफरत है, तो यहाँ रह क्यों रहे हो?" इसके बाद भी जब ट्रोलर्स का सिलसिला नहीं रुका, तो टीना ने एक और स्टोरी शेयर करके साफ कर दिया कि वह किसी की धमकियों से डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने लिखा –
"जो लोग मुझे अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं, वे जाएँ और ऐसा कर लें! मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा स्टैंड साफ है – आतंकवाद के खिलाफ जो कार्रवाई हमारे देश और प्रधानमंत्री कर रहे हैं, वह सही है. अगर तुम्हें यह बात पसंद नहीं, तो मेरे पेज से जाओ, वर्कआउट करो, सो जाओ... बस यहाँ टाइम मत बर्बाद करो.
भारत पावर! जय हिंद!
टीना दत्ता का यह डटकर खड़े होने का अंदाज़ फैंस को खूब भा रहा है, और सोशल मीडिया पर उनकी हिम्मत की जमकर सराहना हो रही है.
यह भी पढ़ें: BHOOL CHUK MAAF REVIEW: BHOOL CHUK से बन गई राजकुमार राव-वामिक गब्बी की जोड़ी... MAAF करना!