लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में शुरू हुआ तीन दिवसीय आम महोत्सव, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

    लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आज से तीन दिन तक चलने वाला आम महोत्सव शुरू हो गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य उद्घाटन किया.

    Three day Mango Festival started at Awadh Shilp Gram in Lucknow CM Yogi
    सीएम योगी | Photo: X

    लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आज से तीन दिन तक चलने वाला आम महोत्सव शुरू हो गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य उद्घाटन किया. इस महोत्सव में आम की 800 से अधिक प्रजातियों को देखने और चखने का अनूठा अवसर मिलेगा. उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर आम के कंटेनर लंदन और दुबई के लिए रवाना किए, जो प्रदेश के फल उत्पादन में निर्यात की नई ऊंचाइयों का संकेत है.

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार उत्तर प्रदेश का किसान आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर बेहतर उत्पादन और अधिक लाभ कमा रहा है. उन्होंने बताया कि आम महोत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि कृषि तकनीक के विकास का भी प्रतीक बन गया है. प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित चार पैक हाउस निर्यात को बढ़ावा दे रहे हैं और बागवानी से जुड़े किसानों को भी एक्सपोर्ट के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

    आम की खेती और प्रदेश की कृषि प्रगति

    योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश का आम विदेशों में निर्यात हो रहा है और भविष्य में इसकी मात्रा को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. उत्तर प्रदेश की कुल जीडीपी में कृषि क्षेत्र का हिस्सा 25 से 30 प्रतिशत है, जिसे निरंतर बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र में जल संरक्षण परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की जल समस्या का समाधान होने से पैदावार में वृद्धि हुई है और बहुफसली खेती को बढ़ावा मिला है. आलू के बाद अब मक्का की खेती भी लोकप्रिय हो रही है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. प्रदेश में कृषि के विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी स्थापित किए जा रहे हैं.

    सीएम ने यह भी कहा कि हमें ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा और इस दिशा में औद्यानिक विशेषज्ञों की मदद अहम रहेगी.

    उद्यान मंत्री का संदेश और कृषि के नये आयाम

    इस अवसर पर उद्यान एवं कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदेश में आम के प्रसंस्करण के लिए अधिक यूनिट स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि पूरे वर्ष आम उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 61 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन हो रहा है. सभी जिलों की जलवायु के अनुसार वहां के किसानों को उपयुक्त आम के पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसके तहत 28 करोड़ पौधों का वितरण नर्सरी से किया गया है.

    मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कृषि और उद्यान क्षेत्र का क्षेत्रफल घट रहा है, इसलिए ऐसी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिनसे कम जगह में अधिक आर्थिक लाभ मिल सके. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जहां गेहूं की खेती से 38 हजार रुपये प्रति एकड़ की आमदनी होती है, वहीं शिमला मिर्च की खेती से उस क्षेत्र में 15 लाख रुपये तक की आमदनी संभव है.

    जेवर एयरपोर्ट पर आधुनिक कृषि सुविधाओं का विकास

    कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि किसानों के उत्पादों को विश्व बाजारों तक कम लागत में पहुंचाने के लिए जेवर एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है. इसके साथ ही वहां एक इंटीग्रेटेड टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पार्क का निर्माण भी हो रहा है, जो प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार करेगा. इससे न केवल किसानों को बेहतर बाजार मिलेगा, बल्कि प्रदेश की कृषि और उद्यान क्षेत्र की समृद्धि भी बढ़ेगी.

    ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर गूंजेगी पीएम मोदी की आवाज, 18 जुलाई को विशाल जनसभा; जानिए किस जिले में शुरू हुईं तैयारियां