द केरला स्टोरी 2 और मर्दानी 3 की बॉक्स ऑफिस पर हो सकती है टक्कर, जानें कब होने वाली है रिलीज

    The Kerala Story 2: 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, बल्कि विवादों के बीच अपनी कहानी और अदा शर्मा के अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल भी जीत लिया.

    The Kerala Story 2 and Mardaani 3 may clash at the box office know when it will be released
    Image Source: Social Media

    The Kerala Story 2: 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, बल्कि विवादों के बीच अपनी कहानी और अदा शर्मा के अभिनय के दम पर दर्शकों का दिल भी जीत लिया. फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसके फैंस के लिए खुशखबरी है—फिल्म का सीक्वल जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाला है.

    सूत्रों की मानें तो फिल्म का दूसरा भाग, ‘द केरला स्टोरी 2’, पहले पार्ट से भी ज्यादा डार्क और थ्रिलर अंदाज में तैयार किया जा रहा है. न्यूज़18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग टाइट सिक्योरिटी और कड़ी निगरानी के बीच पूरी हो चुकी है. फिल्म की कहानी फिर से केरल पर आधारित होगी और इसकी रिलीज़ की संभावना 2026 की शुरुआत में जताई जा रही है.

    शूटिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा

    फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने सेट पर कड़े नियम लागू किए. एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को सेट पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी. इसी वजह से अब तक शूटिंग से जुड़ी कोई जानकारी लीक नहीं हुई है, जिससे फिल्म के रहस्य और उत्सुकता दोनों को बनाए रखा गया है.

    बॉक्स ऑफिस टकराव की संभावना

    ‘द केरला स्टोरी 2’ की स्टार कास्ट और डायरेक्टर का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. खबरों के मुताबिक, फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. यदि ऐसा होता है, तो बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ से होगा, जो उसी तारीख को रिलीज हो रही है.

    पहले पार्ट की कामयाबी

    पहले पार्ट ‘द केरला स्टोरी’ को सुदिप्तो सेन ने डायरेक्ट किया था, जिसमें अदा शर्मा लीड रोल में थीं. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 241.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड कमाई 302 करोड़ रुपए तक पहुंची. दो नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म ने साबित कर दिया था कि विवाद और चर्चा दोनों के बीच भी एक मजबूत कहानी दर्शकों को बांध सकती है.

    इंतजार और उम्मीदें

    अब ‘द केरला स्टोरी 2’ को लेकर फैंस में उत्सुकता अपने चरम पर है. पहले पार्ट की सफलता और रहस्यमय थ्रिलर अंदाज को देखते हुए यह नया पार्ट भी दर्शकों के लिए जबरदस्त अनुभव साबित हो सकता है. 2026 के शुरुआत में रिलीज़ होने वाली यह फिल्म, बॉलीवुड के थ्रिलर शोज़ और बॉक्स ऑफिस ट्रैक पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार दिख रही है.

    ये भी पढ़ें- 2026 में नए अवतार में आएंगी महिंद्रा THAR और Thar Roxx, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक होंगे बड़े बदलाव