2026 Mahindra THAR & Thar Roxx: महिंद्रा अपनी दमदार और लोकप्रिय लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी रेंज को नए सिरे से तैयार करने में जुटी है. कंपनी की 3-डोर थार और थार रॉक्स को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि 2026 में ये दोनों मॉडल नए फेसलिफ्ट अवतार में दस्तक दे सकते हैं. हालांकि लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इन्हें 2026 के मध्य या फिर साल के अंत तक बाजार में उतारा जाएगा. नए अपडेट के साथ थार और थार रॉक्स पहले से ज्यादा मॉडर्न, फीचर-लोडेड और सेफ बनने वाली हैं.
नई थार फेसलिफ्ट में हल्के लेकिन ध्यान खींचने वाले डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसका लुक काफी हद तक थार रॉक्स से प्रेरित होगा. सामने की ओर अपडेटेड ग्रिल के साथ सी-शेप डीआरएल और गोलाकार एलईडी हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं, जो इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देंगे. टेस्टिंग के दौरान देखी गई गाड़ी में 19-इंच के नए अलॉय व्हील्स नजर आए हैं, जबकि पीछे की तरफ संशोधित एलईडी टेललाइट्स मिलने की संभावना है.
फीचर्स में होगा बड़ा अपग्रेड
2026 थार फेसलिफ्ट में फीचर्स के मामले में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसमें लेवल-2 एडीएएस तकनीक शामिल की जा सकती है, जो ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाएगी. इसके अलावा ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग पैड और पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसे प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस में क्या होगा नया
इंजन विकल्पों के मामले में थार फेसलिफ्ट में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें पहले की तरह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 152 बीएचपी की पावर के साथ, 1.5 लीटर डीजल इंजन 119 बीएचपी के साथ और 2.2 लीटर डीजल इंजन 132 बीएचपी की पावर के साथ उपलब्ध हो सकता है. हालांकि संभावना है कि ज्यादा पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ 4WD सिस्टम को स्टैंडर्ड फीचर बना दिया जाए.
2026 महिंद्रा थार रॉक्स फेसलिफ्ट: क्या मिलेगा नया
थार रॉक्स फेसलिफ्ट को लेकर फिलहाल ज्यादा आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें एक नया इंजन विकल्प जोड़ा जा सकता है. माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन को शामिल कर सकती है. फिलहाल थार रॉक्स 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 2.2 लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ आती है.
फीचर्स और सेफ्टी पर रहेगा फोकस
फीचर्स के मामले में थार रॉक्स पहले से ही काफी एडवांस है, इसलिए फेसलिफ्ट में इनमें ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसमें 10.2 इंच की फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन, 10.2 इंच का स्टैंडअलोन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कैमरा-आधारित लेवल-2 एडीएएस, 6 एयरबैग, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, क्रॉल स्मार्ट असिस्ट और इंटेली टर्न असिस्ट जैसे फीचर्स जारी रह सकते हैं. डिजाइन में भी केवल मामूली कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अब बिना ऐप के मदद ही जान सकेंगे कॉलर की पहचान, देशभर में शुरू हुई CNAP सर्विस