Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस बार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रहा है. 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए को 200 से अधिक सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी की शानदार सफलता ने सभी को हैरान कर दिया है. एनडीए की इस बंपर जीत के साथ ही भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र की भविष्यवाणी भी सच साबित हो गई है. भारत 24 के खास कार्यक्रम THE JC SHOW में Man of Prediction कहे जाने वाले डॉ. जगदीश चंद्र ने 16 अक्टूबर को यह भविष्यवाणी की थी कि, "बिहार नरेंद्र मोदी और अमित शाह की गोद में है." वहीं आज चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद डॉ. जगदीश चंद्र की यह भविष्यवाणी 100% सच साबित हुई है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर THE JC SHOW की हेडलाइन रखी गई थी, "क्या इस बार पटना में फहराएगा भगवा?" इस हेडलाइन के मायने बताते हुए डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा था कि, "इसका दो टुक मैसेज यह है कि बिहार नरेंद्र मोदी और अमित शाह की गोद में है. राहुल गांधी, तेजस्वी, पीके सब फालतू की बात है. थोड़ी दिलचस्पी पीके को लेकर थी कि नरेंद्र मोदी-अमित शाह की कार्यशैली को समझते हैं. गहराइयों से उनकी स्ट्रेटजी को जानते हैं तो शायद कुछ नया करेंगे, कुछ बड़ा करेंगे. लेकिन नरेंद्र मोदी के सामने वह भी फेल."
डॉ. जगदीश चंद्र ने यह भी कहा था कि, "इन लोगों को अंदाजा भी नहीं कि नरेंद्र मोदी अमित शाह सारे मतदाताओं को जनता को टुकड़ों में बांटकर उनके अलग-अलग समूह बनाकर उनके ग्रुप लीडर बनाकर एरियाज बनाकर चुनाव से पहले इतना नगद पैसा ट्रांसफर कर देंगे सरकारी योजनाओं का कि यह कहीं भी उसके सामने स्टैंड नहीं करेंगे. आप सोचिए कि छठ से पहले ₹10,000 एक महिला के खाते में आना उसके लिए निश्चित तौर पर एक अमृत काल था उस वक्त का और सब परिवार वाले इस ₹10,000 को देखकर सब कुछ भूल गए थे. "
बिहार चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा था, "नरेंद्र मोदी पहली बार इस मिथ को तोड़ देंगे कि नीतीश कुमार के बिना पटना में कोई सरकार नहीं बन सकती. मार्क माय वर्ड्स. 14 तारीख को आप देखेंगे भाजपा विल इमर्ज एस द सिंगल लार्जेस्ट पार्टी और आप देखेंगे पटना में भगवा लहराता हुआ आपको दिखाई देगा." भाजपा की परफॉर्मेंस को लेकर भी डॉ. जगदीश चंद्र की भविष्यवाणी एकदम सटीक और सच होती दिखाई दी है. बता दें कि बिहार में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. इस चुनाव में भाजपा ने 101 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, और अब वह 90 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यह भाजपा के लिए एक ऐतिहासिक सफलता है, क्योंकि इसकी जीत का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा. इसका मतलब यह है कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को अधिकतम सीटों पर जीत दिलवाने में सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें: सुशासन की जीत हुई... बिहार चुनाव के रिजल्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा