सुशासन की जीत हुई... बिहार चुनाव के रिजल्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा

    Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम ने राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है. शुक्रवार को आए मतगणना के रुझानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस बार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रहा है.

    Prime Minister Modi first reaction on Bihar election results 2025
    Image Source: ANI

    Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम ने राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है. शुक्रवार को आए मतगणना के रुझानों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस बार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने जा रहा है. 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए को 200 से अधिक सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं, जो कि राज्य के राजनीतिक इतिहास में एक अहम मोड़ है. खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी की शानदार सफलता ने सभी को हैरान कर दिया है. वहीं एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है. 

    पीएम मोदी ने जताया आभार

    पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "सुशासन की जीत हुई है. विकास की जीत हुई है. जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है. सामाजिक न्याय की जीत हुई है. बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा."

    इस बार के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि बिहार में एनडीए का राजनीतिक प्रभाव पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है. एनडीए गठबंधन के तहत भाजपा, जेडीयू और अन्य छोटे दल शामिल हैं. मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलते हुए दिख रहा है, जिससे सत्ता का समीकरण पूरी तरह से बदल चुका है. खासतौर पर भाजपा ने इस चुनाव में एक जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जो बिहार की राजनीति में भाजपा के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. 

    बिहार में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

    इस चुनाव में 101 सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा किया था, और अब वह 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यह भाजपा के लिए एक ऐतिहासिक सफलता है, क्योंकि इसकी जीत का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा. इसका मतलब यह है कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को अधिकतम सीटों पर लीड दिलवाने में सफलता पाई है. जेडीयू, जो इस गठबंधन का एक अहम हिस्सा है, 84 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टियों के मुकाबले ज्यादा सीटों पर सफलता हासिल की है.

    ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में राजद-कांग्रेस की निकली हवा, ये 5 गलतियां महागठबंधन को पड़ी भारी