राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां जगतपुरा इलाके के सीबीआई फाटक के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक शख्स नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर चला गया. उसे मनाने के लिए उसके पीछे-पीछे उसकी बेटी और भाई भी पहुंच गए. रेलवे ट्रैक पर तीनों बातचीत कर थे तभी धड़धड़ाते हुए ट्रेन आ गई और एक ही परिवार के तीन सदस्यों की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई.
तीनों मजदूरी करके पालते थे पेट
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सुमित, उसकी बेटी निशा और भाई गणेश के रूप में हुई है. सभी मूल रूप से जयपुर के फागी तहसील के सेंदला गांव के रहने वाले थे. तीनों फिलहाल जयपुरिया अस्पताल के पास किराए के मकान में रहकर मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहे थे.
तीनों कर रहे थे बात तभी आ गई ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात किसी बात को लेकर सुमित नाराज होकर घर से निकल गया और सीधा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. जब परिवार को इसकी जानकारी मिली, तो उसकी बेटी निशा और भाई गणेश उसे मनाने के लिए पीछे-पीछे ट्रैक पर पहुंच गए. लेकिन बातचीत में मशगूल तीनों को यह एहसास नहीं हुआ कि तेज रफ्तार ट्रेन उनकी ओर बढ़ रही है. इससे पहले कि वे संभल पाते, ट्रेन ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद परिवार में पसरा मातम
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. खोनागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी. फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस घटना से परिवार और इलाके के लोगों में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बड़ा सड़क हादसा; बेकाबू होकर कंटेनर से जा भिड़ी स्कॉर्पियो, 4 लोगों की मौत