चित्तौड़गढ़ में बड़ा सड़क हादसा; बेकाबू होकर कंटेनर से जा भिड़ी स्कॉर्पियो, 4 लोगों की मौत

    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर कई जिंदगियों को तबाह कर दिया। बता दें कि निम्बाहेड़ा-नीमच फोरलेन पर रविवार देर रात एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा भिड़ी।

    Major road accident in Chittorgarh; Scorpio lost control and collided with a container, 4 people died
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर कई जिंदगियों को तबाह कर दिया. बता दें कि निम्बाहेड़ा-नीमच फोरलेन पर रविवार देर रात एक स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

    अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो

    यह दर्दनाक हादसा निम्बाहेड़ा इलाके के जलिया चेकपोस्ट के पास बांघरेड़ा चौराहे पर रात करीब 10:30 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में चालक समेत सात लोग सवार थे और वाहन बहुत तेज गति से चल रहा था. जैसे ही वाहन चौराहे के पास पहुंचा, वह अचानक अनियंत्रित हो गया. चालक संतुलन नहीं संभाल पाया, जिससे स्कॉर्पियो ने पहले डिवाइडर को पार किया और फिर सामने से आ रहे भारी भरकम कंटेनर से टकरा गई.

    उज्जैन के रहने वाले थे हादसे का शिकार हुए लोग

    हादसे के शिकार हुए सभी लोग मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के हिंगोरिया गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान गौरव कुमार हिंगोरिया, अनिल नरवल, राजा हिंगोरिया और संजू देपानी के रूप में हुई है. वहीं, दीपक देपाल, योगेश हिंगोरिया और सुनील बलाई गंभीर रूप से घायल हैं और निम्बाहेड़ा के सरकारी अस्पताल में उनका इलाज जारी है.

    घटना के बाद मचा कोहराम

    जैसे ही हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों तक पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया आज पूरी की जाएगी. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: पत्थरों से पत्नी के सिर पर किए कई वार, फिर पुलिस के पास पहुंचकर बोला- 'लाश कुएं में पड़ी है निकाल लो'