Tej Pratap Yadav Got Offer at Big Boss 19: टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. जहां एक ओर फैन्स शो की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच एक ऐसा नाम सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है. वो नाम और कोई नहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार 'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने अपनी व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को शो में शामिल होने का ऑफर दिया है. सूत्रों का कहना है कि सलमान खुद उन्हें इस सीजन का हिस्सा बनाने के लिए कई बार कॉल कर चुके हैं.
तेज प्रताप ने क्या दिया जवाब?
बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने अभी तक इस ऑफर पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. उन्होंने सलमान से साफ तौर पर कहा है कि वो इस वक्त दुविधा में हैं, "बिग बॉस खेलें या चुनाव लड़ें?" तेज प्रताप ने सलमान खान से कुछ समय मांगा है ताकि वो हालात को समझकर सही फैसला ले सकें.
कंट्रोवर्सी किंग, बिग बॉस के लिए परफेक्ट?
तेज प्रताप यादव अपनी राजनीतिक बयानबाजियों और व्यक्तिगत जीवन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. शायद यही वजह है कि 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो के लिए उनका नाम प्रोड्यूसर्स को आकर्षक लग रहा है. पब्लिक फिगर होने के साथ-साथ उनकी अनपेक्षित हरकतें और बेबाक बोलने का अंदाज़ उन्हें एक मनोरंजक कंटेस्टेंट बना सकता है.
अभी नहीं हुआ किसी नाम का खुलासा
'बिग बॉस 19' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और यह शो 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. लेकिन अभी तक प्रतिभागियों की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है. सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं और कई चर्चित नामों की गूंज सुनाई दे रही है. ऐसे में तेज प्रताप यादव का नाम सामने आना निश्चित तौर पर एक दिलचस्प मोड़ है.
राजनीति बनाम रियलिटी टीवी
इस समय देश में राजनीतिक माहौल गरम है और कई राज्य चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में अगर तेज प्रताप यादव बिग बॉस में शामिल होते हैं, तो यह निर्णय केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए नहीं बल्कि बिहार की राजनीति के लिए भी एक बड़ा संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जिस 'कटहल' को मिला नेशनल अवार्ड, क्या है उस फिल्म की कहानी? जानें किस OTT प्लेटफॉर्म हुई थी रिलीज