kathal a jackfruit mystery: जब कॉमेडी के तड़के में सामाजिक सच्चाई घुल जाए, तो फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक सशक्त संदेश भी बन जाती है. ऐसी ही एक अनोखी पेशकश है 'कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री', जिसने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का खिताब अपने नाम किया है.
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं सान्या मल्होत्रा ने फिर एक बार साबित किया कि वो अपने किरदारों में जान फूंकने का हुनर बखूबी जानती हैं. वहीं, निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा की यह डेब्यू फिल्म है, जो हल्की-फुल्की हंसी के पीछे कई गंभीर सामाजिक परतें खोलती है.
क्या है फिल्म की अनोखी कहानी?
मोबा नाम के एक छोटे से कस्बे में एक विधायक के बाग से दो कटहलों की चोरी की घटना से फिल्म की शुरुआत होती है. यह मामला जितना मज़ेदार लगता है, उतना ही परत दर परत खुलते हुए दर्शकों को चौंकाता भी है. जब पुलिस अफसर महिमा (सान्या मल्होत्रा) इस केस की तहकीकात में जुटती हैं, तो पर्दे पर उभरते हैं जातिगत भेदभाव, पुलिसिया लापरवाही और मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे.

फिल्म की ताकत उसकी स्क्रिप्ट और ट्रीटमेंट में है, जहां सामाजिक आलोचना को हास्य के लिबास में लपेटकर दर्शकों के सामने परोसा गया है. यही वजह है कि कटहल को सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक अनुभव कहा जा रहा है.
क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक, सबने सराहा
फिल्म को क्रिटिक्स से जबरदस्त रिव्यू मिले हैं. सान्या की ईमानदार और प्रभावशाली परफॉर्मेंस ने खासा ध्यान खींचा. फिल्म की कहानी और प्रस्तुति को दर्शकों ने भी दिल से सराहा. निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा, “यह अवॉर्ड मेरी नहीं, पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है. हर क्रू मेंबर और कलाकार की इस फिल्म में अहम भूमिका रही है.”
नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “कटहल एक खूबसूरत और अहम कहानी है, जिसे बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है.”
सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म
सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' है, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और जाह्नवी कपूर नजर आएंगे. दर्शकों को अब इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. कटहल ने साबित कर दिया है कि एक अच्छी स्क्रिप्ट, दमदार परफॉर्मेंस और सच्चे इरादे से बनी फिल्म न सिर्फ दिल जीत सकती है, बल्कि देश के सबसे बड़े सम्मान तक भी पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी