Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav: बिहार की राजनीति के चिरपरिचित चेहरा और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला राजनीतिक बयानबाज़ी का नहीं, बल्कि उनके दिल की बात का है. तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया, जिससे इंटरनेट पर मानो भूचाल आ गया. हालांकि खास बात यह रही कि पोस्ट डालने के कुछ ही देर बाद तेज प्रताप ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया.
फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे."
2018 की शादी और विवाद
तेज प्रताप की पर्सनल लाइफ पहले भी चर्चा का विषय रही है. 2018 में उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं. लेकिन यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और जल्द ही दोनों के बीच मतभेद और विवाद सामने आए. मामला अब कोर्ट में है और तलाक की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच तेज प्रताप यादव का अनुष्का यादव से जुड़ा यह नया रिश्ता लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बन गया है.
तेज प्रताप ने डिलीट किया पोस्ट
हालांकि तेज प्रताप यादव ने पोस्ट हटाकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें कहां छोड़ा. स्क्रीनशॉट्स वायरल हो चुके हैं और यूज़र्स तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स के ज़रिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे एक नई शुरुआत की तरफ इशारा मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं. फिलहाल तेज प्रताप और अनुष्का दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Bihar: शादी के मंडप में बैठे दूल्हे को किया किडनैप, दूल्हन के साथ की मारपीट, पढ़ें पूरा मामला