Bihar: शादी के मंडप में बैठे दूल्हे को किया किडनैप, दूल्हन के साथ की मारपीट, पढ़ें पूरा मामला

    बिहार के गोपालगंज में एक शादी समारोह उस वक्त खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया, जब हंसी-खुशी के माहौल को अपराधियों ने लहूलुहान कर दिया. रात के करीब 2 बजे, जब शादी की रस्में चल रही थीं और मंडप सजा था, उसी दौरान दूल्हे को अगवा कर लिया गया.

    Groom kidnapped in Gopalganj Bride beaten by goons Bihar news
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में एक शादी समारोह उस वक्त खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया, जब हंसी-खुशी के माहौल को अपराधियों ने लहूलुहान कर दिया. रात के करीब 2 बजे, जब शादी की रस्में चल रही थीं और मंडप सजा था, उसी दौरान दूल्हे को अगवा कर लिया गया. आरोप है कि यह दुस्साहसिक वारदात किसी पेशेवर गैंग ने नहीं, बल्कि मनोरंजन के नाम पर बुलाए गए 'लौंडा नाच पार्टी' के सदस्यों ने अंजाम दी.

    यह मामला नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले का है, जहां शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात दूल्हे की बारात आई थी. लेकिन यह बारात एक नई दुल्हन नहीं, बल्कि अनिश्चितता, आंसू और अपहरण की कहानी छोड़ गई.

    मनोरंजन से मचा बवाल

    बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली निवासी सुरेंद्र शर्मा के बेटे की शादी थी. बारात की रौनक बढ़ाने के लिए लौंडा नाच पार्टी को बुलाया गया था. लेकिन नाच-गाने के बीच किसी बात को लेकर विवाद भड़क उठा. थोड़ी ही देर में मामला इतना हिंसक हो गया कि नाच पार्टी के कई सदस्य हथियारों के साथ दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए.

    इन्होंने दुल्हन, उसकी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बर्बरता से मारपीट की और फिर घर में घुसकर कीमती गहनों और सामान की लूटपाट की. इसी अफरा-तफरी में दूल्हे को भी पीटते हुए जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए.

    मंडप से उठा दूल्हा

    जिस घर में कुछ घंटे पहले तक शादी के गीत गूंज रहे थे, वहां अब रोने-बिलखने की आवाज़ें हैं. दूल्हे की बरामदगी अब तक नहीं हो सकी है, जिससे दुल्हन पक्ष पूरी तरह टूट चुका है.

    जांच में जुटी पुलिस

    सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें: भाई-बहन की शादी में लिया था कर्ज, फिर रची खुद की किडनैपिंग की साजिश, बेटे ने मां से ही मांगी 1 लाख की फिरौती