अपनी टीचर के साथ ही लड़ पड़ी छात्रा, वजह सुनकर आप पकड़ लेंगे अपना माथा; देखें VIDEO

    स्टूडेंट-टीचर का रिश्ता विश्वास और सम्मान पर आधारित होता है, लेकिन जब इस रिश्ते की सीमाएं टूटती हैं, तो नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इसी मुद्दे को उजागर किया है.

    Teacher and student got fighting over snatching mobile phone video viral on social media
    Image Source: Social Media

    स्टूडेंट-टीचर का रिश्ता विश्वास और सम्मान पर आधारित होता है, लेकिन जब इस रिश्ते की सीमाएं टूटती हैं, तो नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इसी मुद्दे को उजागर किया है, जिसमें एक छात्रा और उसकी महिला टीचर के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई होती नजर आ रही है. यह मामला आंध्र प्रदेश के रघु इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल फोन को लेकर छात्रा और शिक्षिका के बीच पहले बहस होती है, जो बाद में एक भयंकर झगड़े में बदल जाती है.

    मोबाइल छीनने से भड़की छात्रा

    वीडियो की शुरुआत एक तीखी बहस से होती है, जहां छात्रा अपनी शिक्षिका से नाराज़ नजर आती है. बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने क्लासरूम में अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्रा का मोबाइल फोन लिया था. इसी बात से गुस्साई छात्रा पहले चप्पल निकालकर टीचर को धमकाती है और फिर उन पर हमला कर देती है.

    टीचर ने किया आत्मरक्षा का प्रयास

    घटना में महिला टीचर ने पहले तो खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन जैसे-जैसे छात्रा का आक्रोश बढ़ा, उन्होंने भी आत्मरक्षा में प्रतिक्रिया दी. वीडियो के अंत में टीचर को छात्रा पर हाथ उठाते हुए देखा जा सकता है.

    सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

    यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से पोस्ट किया गया है, और अब तक इसे 7 हजार से अधिक व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में अधिकतर यूजर्स छात्रा की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतनी छोटी बात पर कोई छात्रा ऐसा व्यवहार नहीं करती, जरूर कुछ और भी हुआ होगा.” वहीं, कुछ ने छात्रा की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं.

    शिक्षा संस्थानों में अनुशासन की अहमियत

    यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासन, संवाद और सम्मान कितना आवश्यक है. चाहे शिक्षक हों या छात्र, दोनों को ही एक-दूसरे के प्रति मर्यादा बनाए रखनी चाहिए, क्योंकि शिक्षा सिर्फ ज्ञान ही नहीं, व्यवहार भी सिखाती है.

    यह भी पढ़े:  उत्तराखंड में एक्सराइस के दौरान युवक की मौत, सामने आया CCTV फुटेज; देखें VIDEO