T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की मजबूत टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपी गई है. टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है.
इस बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने जा रहे हैं. स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन, ऑलराउंडर कूपर कोनली और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को पहली बार इस बड़े मंच पर खेलने का मौका मिला है.
ऑलराउंडर्स और गेंदबाजी यूनिट बनी टीम की सबसे बड़ी ताकत
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे मैच विनर ऑलराउंडर शामिल हैं, जो किसी भी समय खेल का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. वहीं गेंदबाजी विभाग की बात करें तो पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज टीम की अगुवाई करेंगे. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और लेग स्पिनर एडम जम्पा भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कंगारू टीम ने टी20 विश्व कप के लिए एक संतुलित और खतरनाक स्क्वाड चुना है.
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब-कब खेलेगा मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है. इस ग्रुप में उसके साथ श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान की टीमें शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद 13 फरवरी को जिम्बाब्वे से भिड़ंत होगी. ग्रुप का सबसे बड़ा मुकाबला 16 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपना अंतिम लीग मैच 20 फरवरी को ओमान के खिलाफ खेलेगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है, लेकिन श्रीलंका और आयरलैंड से उसे कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.
टूर्नामेंट फॉर्मेट क्या है?
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी, जिसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
मिचेल मार्श (कप्तान),
जेवियर बार्टलेट,
कूपर कोनली,
पैट कमिंस,
टिम डेविड,
कैमरन ग्रीन,
नाथन एलिस,
जोश हेजलवुड,
ट्रेविस हेड,
जोश इंग्लिस,
मैथ्यू कुह्नमैन,
ग्लेन मैक्सवेल,
मैथ्यू शॉर्ट,
मार्कस स्टोइनिस,
एडम जम्पा
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के लिए कैसा रहा साल 2025, शेयर की ईयर Recap VIDEO