पाकिस्तान को लेकर SC के पूर्व जज ने दिया बड़ा बयान, इस्लामाबाद को लेकर कह डाली बड़ी बात

    Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. भारत ने पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. हालांकि कई झूठे दावों से पाकिस्तान अपनी खुद की फजीहत करवा रहा है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्केंडय काटजू ने भी पाकिस्तान की चुटकी ली है.

    supreme court former judge markandey katju on pakistan drone attack
    Image Source: Social Media x

    Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. भारत ने पाकिस्तान के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. हालांकि कई झूठे दावों से पाकिस्तान अपनी खुद की फजीहत करवा रहा है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्केंडय काटजू ने भी पाकिस्तान की चुटकी ली है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट लिया और पाकिस्तान पर वार किया है. 

    सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि 'हम जल्द ही लाहौर में नाश्ते बेकन और अंडे खाएंगे, उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में लंच में बिरयानी का भी मजा लेंगे. पेशावर में डोनट्स खाएंगे और कराची में डिनर सी-फूड का स्वाद लेंगे. उनका यह पोस्ट यही खत्म नहीं हुआ. इसके बाद भी उन्होंने एक पोस्ट किया और पाकिस्तान की चुटकी ली. 

    लाहौर का नाम लव नगर रखेंगे 

    आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने एक और पोस्ट किया जिसमें लिखा कि हम लाहौर का नाम लव नगर रखेंगे. लाहौर वाली को खुश करने के लिए, कराची को न्यू काशी, पेशावर पेशवा नगर और क्वेटा को कृष्णा नगर नाम देंगे. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है. 

    पाकिस्तान के ड्रोन हमले का मुंहतोड़ जवाब 

    उधर पाकिस्तान ने बीती रात यानी 8 मई को भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर ड्रोन के जरिए हमला करने की हिमाकत की थी. हालांकि इस नापाक हरकत को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. साथ ही इसका बाखूबी जवाब भी दिया. जानकारी के अनुसार भारत ने 50 से भी ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन्स को मार गिराया है. पाकिस्तान अपनी करतूतों से यहां बाज नहीं आया. इसके बाद भी एलओसी पर गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने डटकर मुंहतोड़ जवाब दिया है.
    पहलगाम हमले का बाद बढ़ा तनाव 

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दिल दहला देने वाली आतंकी वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटक आतंकियों की गोलियों का शिकार बन गए. इस नृशंस हमले के बाद भारत ने चुप नहीं बैठने का फैसला लिया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया.

    भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया. अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए उसने उल्टा भारत पर आरोप मढ़ दिए कि हमलों में आम नागरिकों और बच्चों को नुकसान पहुंचा है. इसी के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ड्रोन हमले की रणनीति अपनाई और एलओसी पर सीजफायर का खुलेआम उल्लंघन करना शुरू कर दिया.

    यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय की बड़ी बैठक, तीनों सेनाओं के प्रमुख होंगे शामिल