भारत-पाक तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय की बड़ी बैठक, तीनों सेनाओं के प्रमुख होंगे शामिल

    Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज (9 मई) एक उच्चस्तरीय आपात बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों ने भाग लिया.

    Operation Sindoor high level meeing cds and armed forces chief amid india pak tensions
    Image Source: ANI

    Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज (9 मई) एक उच्चस्तरीय आपात बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीतियों पर विचार करना था.

    ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार


    7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरिदके और अन्य स्थानों पर मिसाइल हमले किए. इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.

    पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले


    गुरुवार रात पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिश की. हालांकि, भारतीय सेना की तत्परता और प्रभावी हवाई निगरानी ने इन हमलों को विफल कर दिया. अखनूर, सांबा, बारामुला और कुपवाड़ा जैसे क्षेत्रों में सायरन और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि या भौतिक क्षति की सूचना नहीं है.

    पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराया गया


    भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के JF-17 लड़ाकू विमान को मार गिराया, जिससे तनाव और बढ़ गया. पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान, JF-17 और F-16, भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश में नष्ट हो गए. राजस्थान के लाठी इलाके में एक पाकिस्तानी पायलट को पकड़ लिया गया है, और विमान का मलबा जैसलमेर के पास मिला है.

    रक्षा मंत्री की बैठक: सुरक्षा स्थिति की समीक्षा


    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्तमान सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारतीय सेना किसी भी प्रकार के हमले का सख्त जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच यह बढ़ता तनाव क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दोनों देशों से संयम बरतने और कूटनीतिक माध्यमों से विवादों का समाधान निकालने की अपील की गई है.
     

    यह भी पढ़ें: शहबाज सरकार को शेखी बघारना पड़ा भारी, इमरान खान की बहन ने झूठे दावों की खोल दी पोल; पूछे कई कड़े सवाल