सनी देओल ने पूरी की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, लिखा- 'मिशन पूरा हुआ, फौजी साइन ऑफ'

    अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी वॉर-ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है और इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा किया है.

    Sunny Deol Border 2 shooting complete
    सनी देओल | Instagram

    अभिनेता सनी देओल ने अपनी आगामी वॉर-ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है और इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर साझा किया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी ने सेना की वर्दी में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, “मिशन पूरा हुआ! फौजी, साइन ऑफ! बॉर्डर 2 से मेरी शूटिंग पूरी हो चुकी है. जय हिंद.”

    सनी ने तस्वीर के बैकग्राउंड में ‘बॉर्डर’ फिल्म के मशहूर गाने ‘संदेशे आते हैं’ को जोड़ा, जिसमें उनकी आवाज में एक खास संदेश भी था. इस संदेश में सनी ने कहा, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह लौटेगा. आज, उस वादे को पूरा करते हुए, मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी वापस आए हैं. भारत की पवित्र मिट्टी को सलाम करने.”

    फिल्म में अहम भूमिकाओं में वरुण धवन और अहान शेट्टी

    बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अहान शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. हाल ही में, वरुण और अहान ने पुणे में अपनी शूटिंग पूरी की. अहान ने सोशल मीडिया पर सह-कलाकार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “और क्या है ये बॉर्डर...? बस एक फौजी और उसके भाई हैं. पुणे में शूटिंग खत्म, अब अगले पड़ाव की ओर.”

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

    निर्देशक अनुराग सिंह की फिल्म में एक नई कहानी

    वरुण धवन ने भी पुणे में एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) शेड्यूल पूरा होने की जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अहान के साथ चाय और बिस्कुट का आनंद लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “चाय और बिस्कुट एनडीए में मेरी शूटिंग खत्म हुई और हमने सेलिब्रेट किया बिस्कुट के साथ.”

    इस फिल्म को लोकप्रिय निर्देशक अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है, और इसमें सनी देओल के अलावा भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता भी शामिल हैं. फिल्म को टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है. बॉर्डर 2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

    ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, युवाशक्ति को बताया भारत की सबसे बड़ी ताकत