पीएम मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, युवाशक्ति को बताया भारत की सबसे बड़ी ताकत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 12 जुलाई 2025 को देशभर के हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनकी जिंदगी में खुशियों की सौगात दी.

    PM Modi handed over appointment letters to more than 51000 youth
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 12 जुलाई 2025 को देशभर के हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनकी जिंदगी में खुशियों की सौगात दी. इस अवसर पर उन्होंने 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी की नियुक्ति दी, जिनमें सबसे ज्यादा नियुक्तियां भारतीय रेलवे विभाग में हुईं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के सामर्थ्य और भारत के भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा कीं.

    भारत की ताकत: डेमोग्राफी और डेमोक्रेसी

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं – एक डेमोग्राफी (युवाओं की बड़ी आबादी) और दूसरी डेमोक्रेसी (दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र). उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया अब यह मानने लगी है कि भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी है, जो देश के विकास और समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत में स्टार्टअप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम बन रहा है, वह भारतीय युवाओं के सामर्थ्य को बढ़ा रहा है और भविष्य में देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा.

    सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसर

    प्रधानमंत्री ने प्राइवेट सेक्टर में रोजगार सृजन पर भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने हाल ही में 'Employment Linked Incentive Scheme' को मंजूरी दी है, जिससे प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे. प्रधानमंत्री ने मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को देश की बड़ी ताकत बताया और कहा कि इस सेक्टर में भारी संख्या में नई नौकरियां पैदा हो रही हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने इस वर्ष के बजट में 'मिशन मैन्युफेक्चरिंग' की घोषणा भी की है.

    राष्ट्र सेवा का संकल्प और युवाओं का योगदान

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इन युवाओं के लिए सरकारी विभागों में नौकरी पाने का मतलब सिर्फ एक नई जिम्मेदारी है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में एक अहम योगदान भी है. उन्होंने सभी युवा कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि चाहे किसी भी विभाग में काम हो, एक ही उद्देश्य होना चाहिए – "नागरिक प्रथम" और "राष्ट्र सेवा". प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य बिना किसी भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के युवाओं को पक्की नौकरियां प्रदान करना है.

    भारत के युवाओं का सामर्थ्य: भारत के उज्जवल भविष्य की कुंजी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत का सबसे बड़ा पूंजी उसका युवा वर्ग है, और यही भविष्य में भारत की समृद्धि की गारंटी बन सकता है. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार इस पूंजी को आगे बढ़ाने और समृद्धि के रास्ते पर चलाने के लिए लगातार प्रयासरत है." इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में अपनी पांच देशों की यात्रा का भी जिक्र किया, जिसमें भारत के युवा शक्ति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था. उन्होंने कहा कि इन देशों में हुए समझौतों से भारत के युवाओं को भी लाभ होगा, और इससे देश के विकास को और गति मिलेगी.

    ये भी पढ़ेंः मुंबई में 26/11 से भी बड़े हमले की प्लानिंग, चीन से आया था बारूद; बेरूत पोर्ट की तरह हो सकती थी बड़ी तबाही