सुनील शेट्टी ने एकजुट रहकर सच्चे भारतीय बने रहने का संदेश दिया
सुनील शेट्टी लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स 2025 में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे लिए मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है. ऊपरवाला सब देख रहा है और समय आने पर सभी को जवाब भी देगा. इस वक्त हमें एकजुट रहकर सच्चे भारतीय बने रहना है. जो लोग डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके जाल में फंसने के बजाय हमें अपनी एकता को बनाए रखना है.
फिल्म के प्रोड्यूसर का ऐलान
फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' में सुनील शेट्टी नजर आएंगे. सुनील शेट्टी के साथ सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे. हालांकि, इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा. इसका ऐलान खुद फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने किया है. कनु चौहान ने कहा कि मेरी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और हमारी धरती पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों के लिए कोई जगह नहीं है. फिल्मों को रिलीज ना करने का मेरे यह यह फैसला उन बेगुनाह लोगों के लिए एक छोटी-सी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई. ऐसे माहौल में पाकिस्तान में अपनी फिल्म रिलीज करना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं. हालांकि, यह फिल्म भारत में तो रिलीज होगी ही, साथ ही अमेरिका, यूके और नॉर्थ अमेरिका में भी जरूर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढें:‘भारत की बहू हूं, आपकी अमानत हूं…’, सीमा हैदर ने पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई ये गुहार