पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी बीच सबकी नजर एक बार फिर सीमा हैदर पर टिक गई है. अब सीमा हैदर ने खुद को लेकर सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाती दिखाई दीं. सीमा ने कहा, "मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. कृपया मुझे वापस पाकिस्तान न भेजा जाए."
'मैं अब आपकी अमानत हूं'
सीमा हैदर, जो मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली हैं, दो साल पहले चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थीं. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं, जिनसे उन्होंने प्रेम विवाह करने का दावा किया है. सीमा बताती हैं कि सचिन से संपर्क उनकी 2019 में एक ऑनलाइन गेम के जरिये हुआ था और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया.
शुक्रवार शाम को साझा किए गए अपने वीडियो संदेश में सीमा ने हाथ जोड़कर कहा, "मैं मोदी जी और योगी जी से प्रार्थना करती हूं कि मुझे यहीं भारत में रहने की अनुमति दी जाए. मैं अब आपकी अमानत हूं." इस साल 18 मार्च को सीमा ने एक बेटी को भी जन्म दिया, जो भारत में उसका पहला बच्चा है.
कानूनी लड़ाई अब भी कोर्ट में जारी
गौरतलब है कि सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर अब भी पाकिस्तान में है. चार बच्चों के संरक्षण के लिए उसने भारतीय वकील के माध्यम से कानूनी लड़ाई भी शुरू की थी. जुलाई 2023 में सीमा और सचिन को भारतीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सीमा पर अवैध प्रवेश और सचिन पर अवैध प्रवासी को शरण देने का केस दर्ज हुआ था. हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई, लेकिन कानूनी लड़ाई अब भी कोर्ट में जारी है.
अब जब भारत से पाकिस्तानियों की वापसी का मुद्दा गरमाया हुआ है, सीमा हैदर का यह भावनात्मक वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. क्या उसे भारत में रहने दिया जाएगा या उसे भी वापसी का सामना करना पड़ेगा? यह सवाल अब लोगों के बीच नई बहस का कारण बन चुका है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने 11 सफाई कर्मचारियों को रौंदा