देश के कई हिस्से, खासकर उत्तर भारत, इस समय जबरदस्त गर्मी की चपेट में हैं. चिलचिलाती धूप और बढ़ता तापमान लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. जहां बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं घरों में भी राहत नहीं मिल रही. सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब छत पर रखी पानी की टंकी का पानी इतना गर्म हो जाता है कि उसका इस्तेमाल करना भी असहज हो जाता है. चाहे बर्तन धोने हों या नहाना हो, हर काम परेशानी बन जाता है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो परेशान न हों. कुछ छोटे लेकिन प्रभावी उपायों से आप अपनी पानी की टंकी में पानी को गर्म होने से काफी हद तक बचा सकते हैं. जानिए कैसे
1. पानी की टंकी को धूप से बचाना है सबसे जरूरी
गर्मी के मौसम में पानी की टंकी सीधी धूप में रहती है, जिससे पानी तेजी से गर्म हो जाता है. इसे रोकने के लिए आप टंकी को इंसुलेट कर सकते हैं. इसके लिए टंकी के चारों ओर थर्माकोल शीट, मोटे फोम या किसी मोटे कपड़े का इस्तेमाल करें. टंकी को पूरी तरह ढकने से धूप का सीधा असर कम हो जाएगा और पानी ज्यादा गर्म नहीं होगा.
2. टंकी के ऊपर शेड जरूर लगवाएं
अगर आपकी पानी की टंकी पूरी तरह खुले में है तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसके ऊपर एक मजबूत शेड बनवा दें. टिन की चादर से बना शेड टंकी को धूप से बचाने का आसान और सस्ता उपाय है. अगर शेड लगाना संभव न हो तो आप टंकी के ऊपर जूट की बोरी या गीला कपड़ा भी डाल सकते हैं. यह भी टंकी को ठंडा रखने में मदद करेगा.
3. टंकी में पानी देर तक जमा न रहने दें
गर्मियों में कोशिश करें कि टंकी में पानी ज्यादा देर तक जमा न रहे. दिनभर पानी स्टोर रहने से वह और गर्म हो जाता है. बेहतर होगा कि आप सुबह या रात के समय टंकी भरें, जब तापमान कम होता है. साथ ही, पानी का उपयोग नियमित रूप से करते रहें ताकि उसका प्रवाह बना रहे और पानी ज्यादा देर तक टंकी में गर्म होकर न रुके.
4. गीला कपड़ा या बोरी रखें हमेशा तैयार
एक और आसान उपाय यह है कि आप टंकी के ऊपर हमेशा एक गीला कपड़ा या जूट की बोरी रखें. जैसे ही धूप तेज हो, कपड़े को पानी से भिगोकर टंकी पर डाल दें. यह कपड़ा धूप की गर्मी को सोखता है और पानी को गर्म होने से बचाता है.
गर्मी में छोटे कदम, बड़ी राहत
गर्मियों में पानी की टंकी को गर्म होने से बचाना मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. थोड़ी सी सावधानी और इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने घर के पानी को काफी हद तक ठंडा रख सकते हैं. इससे नहाने और अन्य कामों में गर्म पानी की परेशानी से भी बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सोते-सोते हो रही गर्दन में दर्द, कहींं आप भी तो नहीं कर रहे यही गलती?