आज की डिजिटल दुनिया में जहां सब कुछ एक क्लिक दूर है, वहीं साइबर अपराधी भी उतनी ही तेजी से आपके भरोसे का फायदा उठाने को तैयार बैठे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चौंका दिया है और सतर्क रहने की सीख भी दी है.
शख्स ने मेल में लिखीं लुभावनी बातें
यह मामला जुड़ा है सलोनी गावड़े नाम की 22 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर से, जिन्होंने हाल ही में ट्विटर पर एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. यह मेल एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें भेजा था, जिसमें उन्हें दुबई का स्पेशल ट्रिप ऑफर किया गया था. मेल भेजने वाले ने बेहद लुभावनी बातें लिखीं जैसे 9 लाख रुपये नकद, 5 स्टार होटल में ठहरने का इंतजाम, और बिजनेस क्लास में उड़ान का वादा.
शुरुआत में यह किसी फिल्मी ऑफर जैसा लग सकता है, लेकिन जब सलोनी ने मेल की आगे की लाइनें पढ़ीं, तो वह सन्न रह गईं. मेल में शख्स ने "पर्सनल कंपनी" की डिमांड रखी थी यानी साफ तौर पर उसने आपत्तिजनक प्रस्ताव दिया था. उसने यह भी लिखा कि यदि सलोनी उसकी शर्तें माने, तो उसे तुरंत वीज़ा और टिकट भिजवा दिए जाएंगे. सलोनी ने इस मेल को सार्वजनिक करते हुए लोगों को आगाह किया कि ऐसे मेल्स के जाल में न फंसे. उन्होंने लिखा कि महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं और यह बेहद चिंताजनक है.
शख्स ने किया अजीब ई-मेल
उसने बताया कि उसका नाम हैरी है और वो चाहता है कि सलोनी उसके साथ 3 दिनों के लिए दुबई चले. वो उसके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है. वो आने-जाने का टिकट ऑफर कर रहा था, 9 लाख रुपये दे रहा था, 5 स्टार होटल में रुकने का भरोसा दिला रहा था और अन्य कई खर्चों को भी उठाने के लिए तैयार था. उसके बाद उसने बताया कि वो किन चीजों की उम्मीद कर रहा है. उसने कहा कि वो लड़की का भरोसा, आपसी सम्मान, प्राइवेसी, गोपनीयता, और खुले संवाद की उम्मीद कर रहा था.
शायद उसे ये लगा होगा कि इतने में सलोनी उसके मकसद और बातों को नहीं समझ पाएंगी, तो उसने आगे लिखा कि वो उसकी सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देता है. इस वजह से रोमांस के वक्त वो गर्भनिरोधों का इस्तेमाल करेगा. अंत में उसने लिखा कि अगर सलोनी कुछ और पूछना चाहें, तो खुलकर पूछ सकती हैं. ये पढ़कर सलोनी को हैरानी तो हुई, मगर उन्होंने समझदारी दिखाई और सोशल मीडिया पर अधिक प्रतिक्रिया न देते हुए मजाक में लोगों से पूछा- “जाऊं क्या?”
jau kya? 😭 pic.twitter.com/lHSZJCQxTk
— saloni (@saloniigavde) June 4, 2025
ये भी पढ़ें: जिसने दिया पैसे वाला लिफाफा सिर्फ उसे ही मिली प्लेट.. शादी में बिना शगुन के खाने पर लगा बैन, देखें मजेदार वीडियो