जिसने दिया पैसे वाला लिफाफा सिर्फ उसे ही मिली प्लेट.. शादी में बिना शगुन के खाने पर लगा बैन, देखें मजेदार वीडियो

    Viral Video: भारतीय शादियों में रंग-बिरंगे कपड़े, ढोल-नगाड़े, स्वादिष्ट पकवान और मस्ती का माहौल आम बात है. लेकिन अगर शादी में खाने की थाली पाने के लिए शगुन का लिफाफा दिखाना पड़े, तो? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पंजाबी शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही अनोखा और मजेदार दृश्य दिखाया गया है.

    ban on eating without envelope in punjabi wedding Viral Video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: भारतीय शादियों में रंग-बिरंगे कपड़े, ढोल-नगाड़े, स्वादिष्ट पकवान और मस्ती का माहौल आम बात है. लेकिन अगर शादी में खाने की थाली पाने के लिए शगुन का लिफाफा दिखाना पड़े, तो? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पंजाबी शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही अनोखा और मजेदार दृश्य दिखाया गया है. इस वीडियो ने ना सिर्फ लोगों को गुदगुदाया है, बल्कि सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा भी बन गया है.

    इस वीडियो में दिखाया गया है कि शादी में आने वाले मेहमानों को तभी खाने की प्लेट दी जा रही है, जब वे शगुन का लिफाफा थमा रहे हों. यानी, बिना लिफाफे के आए मेहमानों को खाली हाथ लौटा दिया जा रहा है. वीडियो में यह मजेदार शर्त बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में दिखती है और इसे देखकर कोई भी मुस्कुरा उठेगा.

    सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो

    हालांकि ये पूरा वीडियो स्क्रिप्टेड और मनोरंजन के मकसद से तैयार किया गया है, मगर इसके फनी आइडिया ने इंटरनेट पर हलचल जरूर मचा दी है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 71 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. किसी ने इसे “आज के जमाने की हकीकत” कहा, तो किसी ने “संस्कृति का मजाक” करार दिया.

    लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

    कुछ लोगों का कहना है कि पंजाबी समुदाय दिल खोलकर मेहमाननवाजी करता है, ऐसे में इस तरह का वीडियो उनके उदार स्वभाव का मजाक उड़ाता है. वहीं, दूसरे पक्ष का तर्क है कि यह एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में बनाया गया कंटेंट है जिसे केवल मनोरंजन के लिए लिया जाना चाहिए. आज के डिजिटल युग में मीम, रील और स्क्रिप्टेड वीडियो हंसी-मजाक का अहम हिस्सा बन चुके हैं और यह वीडियो भी उसी श्रेणी में आता है.

    कुल मिलाकर, यह वीडियो भले ही स्क्रिप्टेड हो, लेकिन जिस तरह से यह लोगों को एंटरटेन कर रहा है और सोशल मीडिया पर बातचीत का विषय बन गया है, वह इस बात का सबूत है कि कंटेंट अगर हटकर हो तो वह दर्शकों को ज़रूर जोड़ता है.

    ये भी पढ़ें: डर से दोस्ती! सूटकेस में अजगरों के साथ बंद हो जाती है ये बच्ची, सांपों संग ऐसे खेलती है जैसे हों जिगरी दोस्त