क्रिकेट एक रोमांचक खेल है, लेकिन कई बार इसे कुछ ऐसे कारणों से रोकना पड़ता है, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए. हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेले जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया, लेकिन यह सिर्फ एक उदाहरण है. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे अजीबो-गरीब घटनाएं घटी हैं जिनकी वजह से मैचों को रोकना पड़ा. आइए जानते हैं क्रिकेट इतिहास के कुछ अनोखे कारणों के बारे में.
सूरज की रौशनी से रूक मैच
ऐसा कभी-कभी होता है जब सूरज की रौशनी बल्लेबाजों की आंखों में पड़ने लगती है और खेल के लिए यह खतरे की घंटी बन जाती है. 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक वनडे मैच के दौरान नेपियर के मैक्लीन पार्क में सूरज की रौशनी इतनी तेज थी कि बल्लेबाजों को देखने में परेशानी हो रही थी. नतीजतन, मैच को आधे घंटे के लिए रोकना पड़ा.
उड़ने वाली चींटियों ने गेम में डाली खलल
आपने सुना होगा कि मैचों में बारिश या बर्फबारी की वजह से खेल रोका जाता है, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि उड़ती हुई चींटियों के कारण मैच रुक जाए? यह एक अजीब घटना थी, जब 2022 में सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैच को चींटियों के कारण 30 मिनट तक रोक दिया गया था.
जब पिच पर आ गई थी कार
क्रिकेट मैदान पर किसी खिलाड़ी का आना-जाना आम बात है, लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि पिच पर कोई कार आ जाए? ऐसा एक बार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हुआ था, जब एक व्यक्ति पिच पर अपनी कार लेकर आ गया था. खिलाड़ियों और अंपायर के मना करने के बावजूद उसने पिच पर कार चलाने की कोशिश की.
एक बार बुलानी पड़ी थी फायर ब्रिगेड
2017 में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच खेले गए एक मैच के दौरान, स्टेडियम में एक फायर अलार्म बजने के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा. लेकिन यह आग नहीं थी, बल्कि नेथन लायन ने टोस्ट जलाया था, जिससे धुंआ उठने लगा और अलार्म बज गया. इसी तरह 2007 में एक काउंटी चैम्पियनशिप मैच के दौरान भी रसोई में ग्रेवी जलने से फायर अलार्म बज गया और स्टेडियम खाली भी कर दिया गया.
मधुमक्खियों ने रुकवा दिया था मैच
क्रिकेट में जितने महान खिलाड़ी होते हैं, उतनी ही विविधताएँ इस खेल के दौरान देखने को मिलती हैं. 2017 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले गए एक वनडे मैच के दौरान ग्राउंड पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया. मैच एक घंटे तक रुकना पड़ा क्योंकि कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ सुरक्षित रूप से मैच को आगे नहीं बढ़ा सकता था.
मैच के दौरान मैदान में सांप की एंट्री
श्रीलंका में क्रिकेट मैचों के दौरान सांप के मैदान में घुसने की घटनाएं अक्सर सामने आई हैं. ऐसे समय में मैच को रोकना पड़ा क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को जान का खतरा हो सकता था. यह वाकई में एक खतरनाक और अजीब स्थिति होती है जब सांप मैदान में घुस आए.
पिच पर गेंद धंसने से रद्द हुआ मैच
महिला बिग बैश लीग में भी एक अजीब घटना घटी जब होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैच के दौरान पिच पर एक गेंद धंस गई. इनिंग ब्रेक के दौरान रोलर के नीचे गेंद फंस गई और पिच पर गड्ढा हो गया. इस वजह से मैच को रद्द करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: पांचवें T20 में इन धुरंधरों की वापसी तय! टीम इंडिया में देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग 11